दिनांक : 21-Nov-2024 04:38 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

22 जून को अमित शाह का छत्तीसगढ़ आगमन: कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करके चुनावी आगाज करेंगे

21/06/2023 posted by Priyanka (Media Desk) Bhilai, Chhattisgarh, Durg    

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 22 जून को होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक लोगों के आने की संभावना है। पं. रविशंकर स्टेडियम में केंद्रीय गृहमंत्री उन लाभार्थियों को संबोधित करेंगे। जिन्हें केंद्र सरकार की जनकल्याण योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता लगातार आयोजन स्थल का जायजा ले रहे है। तो वहीं जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा,यातायात और पार्किंग व्यवस्था को लेकर लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है।

केंदीय गृहमंत्री अमित शाह के मिनट टू मिनट जारी कार्यक्रम

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दुर्ग पहुंचने को लेकर मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी किया गया। जिसमें दोपहर 1:35 बजे जयंती स्टेडियम हैलीपेड भिलाई पहुंचेंगे। जहां से सड़क मार्ग से पद्मश्री पड़वानी गायिका उषा बारले के निवास पहुंचे और उनसे मुलाकात करेंगे। गृहमंत्री 20 मिनट उषा बारले के निवास में रुकेंगे। इसके बाद दोपहर 2:10 बजे सड़क मार्ग से पंडित रविशंकर स्टेडियम दुर्ग पहुंचेंगे। जहां जनसभा को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री दोपहर 3 बजे सड़क मार्ग से रविशंकर स्टेडियम से जयंती स्टेडियम भिलाई के लिए रवाना होंगे।

अमित शाह की सुरक्षा में तैनात होंगे 550 जवान

दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब 550 की संख्या में फोर्स लगाया गया है। जिसमें मार्ग व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल और सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस के जवान और अधिकारी शामिल रहेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री के सुरक्षा सलाहकार के मार्गदर्शन सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पार्किंग व्यवस्था, वीआईपी पार्किंग, रूट चार्ट भी तैयार किया जा रहा है। ताकि वीआईपी मुवमेंट के दौरान आम लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।