बलौदाबाजार जिले का बुरा हाल आबकारी बेचे और पुलिस पकड़े शराब जिले में लगातार बढ़ रही अवैध शराब की बिक्री पर नकेल कसने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा निरीक्षक यदूमणी सिदार के नेतृत्व में शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में दिनांक 14.10.2022 को थाना सिटी कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा रिसदा रोड की शराब दुकान से अवैध परिवहन करते पास के ही काली मंदिर के समीप रिसदा रोड बलौदाबाजार में घेराबंदी कर अवैध रूप से बिक्री करने के लिए शराब ले जाते हुए 03 शराब कोचियों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों से ₹30,700 कीमत मूल्य का कुल 190 पाव छ. ग. निर्मित देशी मसाला शराब जप्त किया गया है। साथ ही अवैध रूप से शराब को ले जाने में इस्तेमाल बिना नंबर काला रंग हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में क्रमशः अपराध क्र. 839/2022, 840/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया है। जिसमें आरोपी दिलहरण उर्फ अंकुश यादव पिता कुंवर सिंह उम्र 22 साल निवासी शक्ति पारा पोस्ट आफिस के पीछे बलौदाबाजार से 50 पाव देशी मसाला शराब जप्त की गई वही आरोपी गौतम सिंह पिता सतीश चौहान उम्र 21 साल निवासी नयापारा दुर्गा चौक बलौदाबाजार व सुशील कसेर पिता आनंद कसेर उम्र 21 साल निवासी लोहिया नगर बलौदाबाजार दोनों आरोपियों से 140 पाव देशी मसाला शराब एवं एक बिना नंबर काला रंग हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल जप्त किया गया है.
पकड़ी गई शराब छ.ग. निर्मित है जिस पर मीडियाकर्मियों द्वारा आरोपीगणों से पूछे जाने पर मौखिक रूप से बताया गया कि उक्त शराब वें हमेशा की तरह आज भी सरकारी मदिरा दुकान रिसदा रोड से परिवहन कर बेचने जा रहे थे और इतनी मात्रा में शराब इन्हे शराब दुकान के सुपरवाइज़र व संबंधित अधिकारीयों के सहयोग से आसानी से प्राप्त होती रहती है l
थाना सिमगा पुलिस ने सरकारी मदिरा दुकान से अवैध रूप से परिवहन कर शराब बिक्री करने वाले 4 शराब कोचियों को किया गया गिरफ्तार आरोपी से ₹11,280 कीमत मूल्य का कुल 105 पाव देशी सादा/मसाला शराब किया गया जप्त, अवैध रूप से शराब ले जाने में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो CG07 LR6603 एवं शराब बिक्री रकम ₹200 भी किया गया जप्त, थाना सिमगा पुलिस द्वारा निरीक्षक अमित तिवारी के नेतृत्व में शराब कोचियों दिनांक 16.10.2022 को थाना सिमगा पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले वाले 04 शराब कोचियों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों से ₹11,280 कीमत मूल्य का कुल 105 पाव देशी सादा/मसाला शराब जप्त* किया गया है। साथ ही एक प्रकरण में आरोपी से अवैध रूप से शराब ले जाने में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो CG07 LR6603 एवं शराब बिक्री रकम ₹200 भी जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक ईश्वर टोप्पो प्रधान आरक्षक संतोष वर्मा का विशेष योगदान रहा है। आरोपियों के नाम
1. मनोज वर्मा पिता फगुआ वर्मा उम्र 42 साल निवासी करही थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा से घटनास्थल तिल्दा ओवर ब्रिज के पास से 33 पाव देसी मसाला मदिरा तथा एक मोटर साइकिल पैशन प्रो CG07LR6603 कीमत ₹15000 जप्त किया, 2. राम सिंह साहू पिता बोंदलु साहू उम्र 55 साल निवासी शंकर नगर सिमगा के से 31 पाव देसी मसाला शराब जप्त किया, 3. विजय घृतलहरे पिता अनिल घृतलहरे उम्र 18 साल 03 माह निवासी लिमतरा से 09 पाव देसी मदिरा प्लेन एवं बिक्री रकम ₹200 जप्त किया गया, 4. सुरेश सोनकर पिता फिरंता सोनकर उम्र 44 साल निवासी महामाया पारा सिमगा *से एक सफेद रंग की छोला में 32 पाव देसी मदिरा शराब जप्त किया गया है l
थाना सुहेला पुलिस ने हिरमी सरकारी मदिरा दुकान से अवैध रूप से परिवहन कर शराब बिक्री करने वाले 4 शराब कोचियों को किया गया गिरफ्तार, पुलिस द्वारा ग्राम हिरमी में अवैध रूप से सरकारी मदिरा दुकान से शराब परिवहन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया l आरोपी से कुल 34 पाव देशी मशाला जुमला 6.120 बल्क लीटर कीमती 3740रू शराब किया गया जप्त, मोटर सायकिल डिस्कवर cg 04 ky 9145 कीमती 25000रू भी जप्त किया गया है l थाना सुहेला पुलिस द्वारा निरीक्षक पुरूषोत्तम कुर्रे के नेतृत्व में शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है।
इसी क्रम में दिनांक 17.10.2022 को थाना सुहेला पुलिस द्वारा हिरमी में दबिश देकर अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए शराब कोचिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से कुल 34 पाव देशी मशाला जुमला 6.120 बल्क लीटर कीमती 3740रू शराब एवम् एक मोटर सायकिल डिस्कवर cg 04 ky 9145 कीमती 25000रू किया गया जप्त । आरोपियों के विरुद्ध थाना सुहेला में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी रिमांड में जेल भेजा गया। आरोपी के नाम छन्नू धीवर पिता राजाराम धीवर उम्र 40 वर्ष सकिन कठिया थाना खरोरा जिला रायपुर है.
पकड़ी गई शराब छ.ग. निर्मित है जिस पर मीडियाकर्मियों द्वारा आरोपीगणों से पूछे जाने पर मौखिक रूप से बताया गया कि इतनी मात्रा में शराब इन्हे शराब दुकान के सुपरवाइज़र व संबंधित अधिकारीयों के सहयोग से आसानी से प्राप्त होती रहती है l उक्त संबंध में आबकारी के संबंधित अधिकारियों से पूछे जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है और होने वाली गलतियों पर पर्दा डालकर लीपा-पोती कर सिर्फ छोटे-मोटे स्टाफ के ऊपर कार्यवाही की जाती है.
Author Profile
- नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।
Latest entries
- Baloda Bazar30/08/2023बलौदाबाजार : शराब के अवैध परिवहन के साथ भण्डारण पर भी करे कड़ी कार्रवाई- कलेक्टर
- Baloda Bazar29/08/2023साइबर सेल एवं थाना सिमगा की संयुक्त पुलिस टीम ने चोरों को किया था गिरफ्तार, अपराधी थाने से हुआ फरार तो एसपी ने किया 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित
- Baloda Bazar28/08/2023बलौदाबाजार : सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का हुआ रुद्राभिषेक
- Baloda Bazar24/08/2023बलौदाबाजार : अपीलार्थी को गुमराह करने पर नगर तथा ग्राम निवेश के जनसूचना अधिकारी को छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग ने लगाया 25 हजार का जुर्माना