दिनांक : 21-Nov-2024 04:42 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

बलौदाबाजार: भाटापारा पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर 14 लाख रू. कीमत मूल्य के विभिन्न कंपनियों के 109 नग मोबाईल किया गया रिकवर

21/10/2022 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar    

बलौदाबाजार l जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हुई थी मोबाइल गुमने की रिपोर्ट जिसे जिले की पुलिस ने गंभीरता से लेकर मोबाईलों को रिकवर किया गया और उनके मालिकों के सुपूर्द किया l गुम मोबाईल के मिलने की आस छोड़ बैठे लोगों ने मोबाईल वापस मिलने पर पुलिस को किया धन्यवाद ज्ञापित किया l पूर्व में भी दो बार अभियान चलाकर 203 एवं 101 मोबाइल रिकवर कर किया जा चुका है उनके मालिकों के सुपुर्द l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अब तक 03 बार अभियान चलाकर 38 लाख रुपए से भी अधिक कीमत के 413 मोबाइल किया जा चुके है रिकवर l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिले के विभिन्न थानों में विगत कुछ समय से दर्ज मोबाइल गुमने की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुये सायबर सेल की टेक्नीकल टीम को विशेष अभियान चलाकर गुम हुए मोबाइलों को रिकवर करने हेतु निर्देशित किया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे के मार्गदर्शन में साइबर सेल की टीम ने विशेष अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों में दर्ज गुम मोबाइल की रिपोर्ट पर कई दिनों के अथक प्रयास, लगन एवं मेहनत से खोजबीन करते हुए 109 नग गुम मोबाइलों को रिकवर करने में सफलता* प्राप्त हुई है। रिकवर किये गये विभिन्न कंपनियों के मोबाइल की अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 14 लाख रूपये है। अभियान में पुलिस टीम द्वारा रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, मुंगेली, बेमेतरा आदि जिलों के सांथ-सांथ दीगर राज्य महाराष्ट्र एवं झारखंड के शहरों से भी मोबाइल रिकवर किया गया है।

दिनांक 21.10.2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे एवं अभिषेक सिंह उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा पुलिस कार्यालय सभाकक्ष बलौदाबाजार में उक्त सभी मोबाइलों को उनके मालिकों के सुपूर्द किया गया। मोबाइल गुम होने पर उसके मिलने की आस खो चुके लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल वापस मिलने पर उन सभी के द्वारा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर प्रसन्नता व्यक्त किया गया। गुमा हुआ मोबाइल पुनः उनके मालिकों को वापस कर पुलिस टीम द्वारा मोबाइल मालिकों को दिवाली त्यौहार का एक प्रकार से उपहार भेंट किया गया है। इसके पूर्व में भी विशेष अभियान चलाकर 02 बार अभियान चलाकर 203 एवं 101 मोबाइल रिकवर कर उनके वास्तविक मालिकों के सुपुर्द किया जा चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर अब तक 03 बार अभियान चलाकर 38 लाख रुपए से भी अधिक कीमत के 413 मोबाइल रिकवर किया जा चुका है।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने चर्चा करते हुए बताया कि पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी निरंतर चलता रहेगा। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को कहीं भी मोबाइल पड़ा हुआ मिले या कोई व्यक्ति बिना रसीद के कम कीमत में मोबाइल उपलब्ध करा रहा है, तो ऐसा मोबाइल चोरी का अथवा किसी अपराध में उक्त मोबाइल का प्रयोग किया गया हो सकता है। ऐसी परिस्थिति में तुरंत अपने निकटतम थाने में इसकी सूचना देकर एक सच्चे नागरिक होने का कर्तव्य निभावे। सांथ ही उन्होंने अपील किया कि, अपना मोबाइल सूरक्षित रखें। किसी व्यक्ति का मोबाइल पाने वाला दीगर व्यक्ति मोबाइल का गलत उपयोग कर सकता है, इसलिए अपना मोबाइल संभाल कर रखें। मोबाइल रिकवर करने हेतु चलाए गए इस विशेष अभियान में साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक बी.के.सोम, प्रआर. ओंकार राजपूत, आरक्षक कुमार जायसवाल, मुकेश तिवारी, सूरज राजपूत, मोहन मेश्राम, अजय यादव, हेमंत नायक, राजेंद्र साहू कृष्णा जांगड़े एवं महिला आरक्षक नेहा तिवारी का विशेष योगदान रहा।

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।