बलौदाबाजार l सिटी कोतवाली थाना बलौदाबाजार के अंतर्गत बिल्डर्स नितेश शर्मा पिता दिनेश शर्मा सहित अन्य लोगों के विरुद्ध मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने पर प्रकरण क्रमांक 0804/2022 में धारा 294, 323, 34, 506 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है l
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला इस प्रकार है कि प्रार्थी राजेशकुमार पारवानी निवासी सिंधी कॉलोनी बलौदाबाजार जो कि ट्रांसपोर्टर का व्यवसाय करता है वह दिनांक 05.10.2022 को दशहरा मनाने के बाद अपने दोनों पुत्र हर्ष पारवानी एवं तुषार पारवानी के साथ रात्रि करीब 9:00 बजे गार्डन चौक स्थित होटल पार्क प्लाजा में भोजन करने के उद्देश्य से गए थे जहां नितेश शर्मा के पिता दिनेश शर्मा से मुलाकात हुई उस दौरान प्रार्थी ने दिनेश शर्मा से उनके सुपुत्र नितेश शर्मा के बारे में बताया कि मैंने आपके पुत्र से एक जमीन खरीदी है जिसमें लगभग 8 डिसमिल जमीन कम है उतने ही में दिनेश शर्मा ने अपने पुत्र नितेश शर्मा को फोन करके होटल पार्क प्लाजा बुला लिया l नितेश शर्मा अपने अन्य सहयोगियों के साथ होटल पार्क प्लाजा पहुंचकर प्रार्थी राजेशकुमार पारवानी सहित प्रार्थी के दोनों पुत्रों से अभद्र गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई है
जिससे उन्हें चोटें आई है और जान से मारने की धमकी देते हूं बंदूक से शूट करा देने की बात कही गई है वही मारपीट के दौरान गले में पहनी हुई सोने की चैन और उनका पर्स कही गिर पड़ा होगा जो अब तक नही मिला है l प्रार्थी द्वारा अपने दोनों पुत्रों के साथ स्थानीय सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर सारी घटना को बताते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की किन्तु पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने में हीला-हवाला किया गया जिस पर प्रार्थी के मित्र, सहयोगी, परिवारजन सिटी कोतवाली पहुंचने लगे l रिपोर्ट लिखने में लगातार की जा रही बहाने बाजी व देरी से प्रार्थी सहित सहयोगीजन नाराज होकर वही थाने के सामने बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे वही धीरे-धीरे पत्रकार आदि भी पहुंचने लगे l भारी मशक्कत एवं विरोध के बाद आधी रात के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई तब जाकर मामला शांत हुआ l वही प्रार्थी द्वारा बताया गया कि ली गई भूमि में लगभग 8 डिसमिल भूमि कम होने पर मैंने कई बार नितेश शर्मा से निराकरण कराने की निवेदन किया जिसकी मोबाईल रिकॉर्डिंग भी है उसके बावजूद नितेश शर्मा द्वारा आज पर्यन्त तक मुझे घुमा रहा और ली गई अतिरिक्त राशि भी नहीं लौटा रहा और उल्टा हमसे मारपीट कर रहा है l
Author Profile
- नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।
Latest entries
- Baloda Bazar30/08/2023बलौदाबाजार : शराब के अवैध परिवहन के साथ भण्डारण पर भी करे कड़ी कार्रवाई- कलेक्टर
- Baloda Bazar29/08/2023साइबर सेल एवं थाना सिमगा की संयुक्त पुलिस टीम ने चोरों को किया था गिरफ्तार, अपराधी थाने से हुआ फरार तो एसपी ने किया 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित
- Baloda Bazar28/08/2023बलौदाबाजार : सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का हुआ रुद्राभिषेक
- Baloda Bazar24/08/2023बलौदाबाजार : अपीलार्थी को गुमराह करने पर नगर तथा ग्राम निवेश के जनसूचना अधिकारी को छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग ने लगाया 25 हजार का जुर्माना