बलौदाबाजार, कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिला मुख्यालय को 15 दिनों के भीतर दो बड़ी सौगाते मिलनें वाली है। पहली ग्रामीण यंत्रिकी सेवा विभाग द्वारा बनाएं जा रहें 9 लाख 20 हजार रुपये के गढ़कलेवा एवं दूसरी लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाएं जा रहें लगभग 5 करोड़ रुपये के अत्याधुनिक आडोटोरियम। दोनों के प्रारंभ होने से जिला मुख्यालय के सुन्दरता बढ़ने के साथ ही सुविधाओं में विस्तार एवं नगर को एक नयी पहचान मिलेंगी। दोनों के कार्य लगभग पूर्ण होने के करीब हैं। आने वाले दिनों में इसके विधिवत शुभारंभ की जायेगी।
गढ़कलेवा- नगर के बस स्टैंड के नजदीक मेंन रोड़ में लगभग 3 हजार वर्गफीट में बन रहे अब छतीसगढ़ी व्यजंनो का नया ठिकाना होगा। जहाँ पर सभी प्रकार के छतीसगढ़ी व्यजंन जैसे चीला,फरा,ठेठरी, खुरमी,अईरसा, चौसेला,तसमई,भोजन थाली,करी लड्डू, सोहारी सहित अन्य विविध प्रकार के व्यंजन उपलब्ध रहेंगें। इसके साथ आइस्क्रीम भी मिलेगा। आने वाले ग्राहकों के लिए बैठक की दो प्रकार की व्यवस्था रहेगी। पहला आउटडोर एवं दूसरा इनडोर में जहां पर ग्राहक पसंदीदा व्यंजनों का लुफ्त उठा सकते है। उक्त गढ़कलेवा का संचालन महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा किया जायेगा। उक्त स्थान में पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था रहेंगी।
आडोटोरियम- नगर के रायपुर रोड पर स्थित अम्बेडकर चौक के पास बन रहे आडोटोरियम शहर की एक नयी पहचान होगा। उक्त आडोटोरियम जिलें की सबसे बड़ी आडोटोरियम होगा। लम्बे समय से जिलेंवासियों की महत्वपूर्ण मांगों में शामिल थे। उक्त आडोटोरियम में 1 हजार लोगों की बैठने की क्षमता होगी जो कि पूर्णतः वाताअनुकुलित होगा। इसके अतिरिक्त आडोटोरियम में 2 वीआईपी कक्ष, डायनिंग हॉल सहित फायर फाईटिंग सिस्टम से लैस है। जिसका उपयोग जिलावासी एवं सामाजिक संगठन आने वाले समय में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए उपयोग कर सकते है।आडोटोरियम के कार्य भी अंतिम चरण में फिनिसिंग के कार्य किया जा रहा है। इसकी सुन्दरता को बढ़ाने के लिए बाउण्ड्रीवाल भी अलग से बनाई जा रही है। जो कि मेेंटेनेस आधारित होगा। उक्त स्थल में पार्किंग भी समुचित व्यवस्था रहेगीं। आडोटोरियम के सुचारू संचालन एवं रख रखाव के लिए कलेक्ट रजत बंसल ने एसडीएम बलौदाबाजार को समिति बनाने के निर्देश दिए है।
Author Profile
- नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।
Latest entries
- Baloda Bazar30/08/2023बलौदाबाजार : शराब के अवैध परिवहन के साथ भण्डारण पर भी करे कड़ी कार्रवाई- कलेक्टर
- Baloda Bazar29/08/2023साइबर सेल एवं थाना सिमगा की संयुक्त पुलिस टीम ने चोरों को किया था गिरफ्तार, अपराधी थाने से हुआ फरार तो एसपी ने किया 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित
- Baloda Bazar28/08/2023बलौदाबाजार : सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का हुआ रुद्राभिषेक
- Baloda Bazar24/08/2023बलौदाबाजार : अपीलार्थी को गुमराह करने पर नगर तथा ग्राम निवेश के जनसूचना अधिकारी को छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग ने लगाया 25 हजार का जुर्माना