बलौदा बाजार : गोवर्धन पूजा पर निकली गौरी-गौरा की शोभायात्रा……श्रद्धालु ओं ने परम्परागत कोड़े भी खाये
बलौदाबाजार. गोवर्धन पूजा के दिन छत्तीसगढ़ के पर्व-त्यौहारों की परंपरा में गौरी-गौरा पूजन का विशेष महत्व है। शहर के दुर्गा मंदिर चौक सहित अंचल में भी धूमधाम से अधिकतर पुराने इलाकों में प्रायः हर मोहल्ले में गौरी-गौरा चौक बना है, जहां दीपावली की आधी रात को गौरी-गौरा की प्रतिमा स्थापित करके पूजा की जाती है। शनिवार की आधी रात को अनेक मोहल्लों में इस परंपरा का पालन किया गया।
तालाब से लाई गई मिट्टी से गौरी-गौरा की प्रतिमा बनाकर स्थापित की गई। रातभर जसगीत, भजन गाकर पूजा की गई। इसके बाद रविवार को धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाया गया वहीं कोड़े खाने की परम्परा भी निभाई गई l प्रतिमाओं का विसर्जन भी छत्तीसगढ़ का पारंपरिक मांदर व गाड़ा बाजा की धुन पर जसगीत गाते हुए श्रद्धालु विसर्जन के लिए तालाब पहुंच कर पहुंचे जहां मूर्ति विसर्जन किया...