दिनांक : 21-Nov-2024 08:06 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

Baloda Bazar

साइबर सेल एवं थाना सिमगा की संयुक्त पुलिस टीम ने चोरों को किया था गिरफ्तार, अपराधी थाने से हुआ फरार तो एसपी ने किया 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित

साइबर सेल एवं थाना सिमगा की संयुक्त पुलिस टीम ने चोरों को किया था गिरफ्तार, अपराधी थाने से हुआ फरार तो एसपी ने किया 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित

Baloda Bazar
बलौदाबाजार l जिले के थाना सिमगा के अपराध क्र. 275/2023 धारा 457,380 भादवि के प्रार्थीया श्रीमती मंजुला शर्मा साकिन कर्मचारी कालोनी सिमगा थाना सिमगा द्वारा दिनांक 21/08/2023 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि, दिनांक 19.08.2023 से 20.08.2023 के मध्य किसी अज्ञात चोर द्वारा मकान के मेन गेट तथा अंदर के दरवाजे का ताला तोडकर घर में रखे सोने चोदी जेवरात को चोरी कर ले गया है। अपचारी बालक के साथ एक अन्य आरोपी ने मिलकर दिया चोरी की घटनाओं को अंजाम कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को दिये जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के आदेशानुसार, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एंव श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा के निर्देशन पर थाना सिमगा एवं साईबर सेल की संयुक्त टीम के घटना स्थल जाकर घटना स्थल निरीक्षण किया गया। आरोपी के फरार होने एवं ड्यूटी में ...
बलौदाबाजार : सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का हुआ रुद्राभिषेक

बलौदाबाजार : सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का हुआ रुद्राभिषेक

Baloda Bazar
बलौदाबाजार l नगर के दशहरा मैदान स्थित शनि मंदिर प्रांगण में आज श्रावण मास के अंतिम सोमवार को सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक, किया गया। विदित हो कि पुरूषोत्तम मास की वजह से इस बार दो मास का श्रावण मास में 8 सोमवार पड़ा जिसके कारण मंदिर प्रांगण में तथा आसपास के श्रद्धालुओं ने खूब लगन के साथ पार्थिव शिवलिंग के निर्माण में उत्साह के साथ भाग लिया औऱ बहुत ही आसानी से लक्ष्य से कही अधिक पार्थिव शिवलिंग का निर्माण हो सका मंदिर के पुजारी ने भी मंदिर समिति के सदस्यों के साथ मिलकर पार्थिव शिवलिंग को विशेष आकृति देने व सजावट में रूचि दिखाई ।आज सोमवार को सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा । सबसे पहले गणेश जी का पूजन कर ,नवग्रह, षोडष मातृका, घृतमातृका, कलश पूजन कर प्रारम्भ किया गया।मंदिर में पूजन के साथ प्रसाद वितरण की भी विशेष व्यवस्था रखी गई थी। उक्त कार्यक्रम में मोहन साहू...
बलौदाबाजार : अपीलार्थी को गुमराह करने पर नगर तथा ग्राम निवेश के जनसूचना अधिकारी को छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग ने लगाया 25 हजार का जुर्माना

बलौदाबाजार : अपीलार्थी को गुमराह करने पर नगर तथा ग्राम निवेश के जनसूचना अधिकारी को छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग ने लगाया 25 हजार का जुर्माना

Baloda Bazar
बलौदाबाजार । छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग ने प्रकरण क्रमांक A/2931/2021 के सुनवाई दिनांक 23.08.2023 के दौरान बलौदाबाजार के अपीलार्थी नरेश गनशानी जिला प्रतिनिधि इस्पात टाइम्स के पक्ष में दिया अभूतपूर्व फैसला l सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत अपीलार्थी द्वारा चाही गयी जानकारी को देने में नगर तथा ग्राम निवेश बलौदाबाजार के जनसूचना अधिकारी एवं उप अभियंता के.के. कोरी ने बरती थी कोताही, जिस पर राज्य सूचना आयोग के आयुक्त धनवेन्द्र जायसवाल ने निर्णय लेते हुए संबंधित जनसूचना अधिकारी पर 25 हजार रुपये के अर्थ दंड से दंडित किया हैं तथा राशि जमा करने के निर्देश दिये हैं कि ये राशि वसूली कर सरकारी खजाने मे जमा की जाये। उल्लेखनीय है कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्रत्येक नागरिक को अधिकार हैं कि वो शासन द्वारा संचालित किसी भी कार्यालय से निर्धारित मापदंडों के तहत जानकारी ले सकता है तथा शासन-प्रशासन के...
बलौदाबाजार : श्रम विभाग के अंतर्गत योजनाओं में हितग्राहियों का खाता खुलवाकर किया गया लाखों रुपए का गबन

बलौदाबाजार : श्रम विभाग के अंतर्गत योजनाओं में हितग्राहियों का खाता खुलवाकर किया गया लाखों रुपए का गबन

Baloda Bazar
बलौदाबाजार l जिले में अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक, एसडीओपी बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के अपराध क्र. 617/2023 धारा 420,409, 120बी,34 भादवि के आरोपिया को गिरफ्तार कर आरोपिया के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही किया गया। नाम आरोपीया – सुमित्रा ध्रुव पति संतोष मरावी उम्र 27 वर्ष साकिन कोडापार थाना भाटापारा ग्रामीण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया टीकेश्वरी ध्रुव निवासी कोलियारी थाना सिटी कोतवाली रिपोर्ट दर्ज करायी कि पति के मृत्यु उपरांत शासन के योजना अंतर्गत छ0ग0 भवन अन्य सन्निर्माण कर्मकार मण्डल मृत्यु योजना की राशि के संबंध मे आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र की छायाप्रति एवं एक फोटो को *ग्राम करमदा के रूखमणी वर्मा प...
बलौदाबाजार : श्रम निरीक्षक मनोज मंडलेश्वर सहित 4 के विरुध्द योजना राशि गबन मामले में एफ.आई.आर. दर्ज

बलौदाबाजार : श्रम निरीक्षक मनोज मंडलेश्वर सहित 4 के विरुध्द योजना राशि गबन मामले में एफ.आई.आर. दर्ज

Baloda Bazar
बलौदाबाजार l जिला श्रम विभाग बलौदाबाजार के ऊपर लगातार एजेंटो से मिलकर योजना राशि को धोखे से गबन सहित कई प्रकार से भ्रष्टाचार किये जाने के आरोप लग रहे है l विगत कुछ दिनों से लगातार शपथ पत्र सहित कुल 14 पीड़ितों तीजन बाई ध्रुव, रम्हीन ध्रुव, टिकेश्वरी ध्रुव तीनों ग्राम कोलियारी, सुशीला ध्रुव, विद्या यादव, सेवक ठाकुर ग्राम करमदा, लोमश ध्रुव ग्राम बुड़गहन एवं पंचराम ग्राम धवई, बिसाली राम निषाद, रतनसिंह ध्रुव ग्राम बुड़गहन, श्यामबाई वर्मा, रायसिंह निषाद, बैसाखू साहू, परेमिन ध्रुव ग्राम करमदा, निवासी ने पुलिस थाना सिटी कोतवाली सहित उच्च अधिकारियों के समक्ष की थी लिखित शिकायत, जिस पर कोतवाली थाना प्रभारी अमित तिवारी ने संज्ञान में लेकर तत्परता दिखाते हुए अपनी टीम सहित विधिवत जॉच कराकर आखिरकार आरोपी 1. मनोज मंडलेश्वर श्रम निरीक्षक, 2. मीना वर्मा ग्राम रवान, 3. रूखमणी वर्मा, ग्राम करमदा, 4. सुमित्र...
बलौदाबाजार श्रम विभाग घोटाला : 6 पीड़ितों ने श्रम विभाग में अधिकारी-एजेंट की मिलीभगत से योजना राशि गबन मामले पर एफ.आई.आर.दर्ज कराने की मांग की

बलौदाबाजार श्रम विभाग घोटाला : 6 पीड़ितों ने श्रम विभाग में अधिकारी-एजेंट की मिलीभगत से योजना राशि गबन मामले पर एफ.आई.आर.दर्ज कराने की मांग की

Baloda Bazar
बलौदाबाजार l जिला श्रम विभाग बलौदाबाजार के ऊपर लगातार एजेंटो से मिलकर योजना राशि को धोखे से गबन सहित कई प्रकार से भ्रष्टाचार किये जाने के आरोप लग रहे है l 3 अगस्त को मुख्यालय के समीप ग्राम कोलियारी की तीन पीड़ित आदिवासी महिला तीजन बाई ध्रुव, रम्हीन ध्रुव, टिकेश्वरी ध्रुव एवं 14 अगस्त को 5 पीड़ितों श्रम निरीक्षक, एजेंट सहित कई के विरुध्द धोखाधड़ी कर राशि गबन करने के तहत हुई शिकायत सुशीला ध्रुव, विद्या यादव, सेवक ठाकुर ग्राम करमदा, लोमश ध्रुव ग्राम बुड़गहन एवं पंचराम ग्राम धवई निवासी ने भी योजना राशि गबन मामले में इन्ही श्रम निरीक्षक, एजेंट आदि के विरुद्ध पुलिस में अपराध पंजीबध्द कर कार्यवाही की मांग की है जिस पर बयान लेकर पुलिस ने तत्परता से जॉच कार्यवाही शुरू कर दी है जिसमें कई प्रकार के तथ्य सामने भी आ चुके है जल्द ही अपराधियों पर कार्यवाही होने की उम्मीद है l ऐसे ही मामले में 3 अगस...
बलौदाबाजार सँयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

बलौदाबाजार सँयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

Baloda Bazar
बलौदाबाजार. स्वतंत्रता दिवस की 77 वें वर्षगाँठ पर आज सुबह 8 बजें सँयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर चंदन कुमार ने झंडा फहराया साथ ही परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं सँविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर,शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिए। इस दौरान जिला कार्यालय के समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों से कुशलक्षेम पूछते हुए सभी से रूबरू भी हुए। कार्यक्रम के दौरान सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे, अपर कलेक्टर बी.सी.एक्का, एसडीएम बलौदाबाजार रोमा श्रीवास्तव,सँयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोंण्डे,अनुपम तिवारी, डिप्टी कलेक्टर रामरतन दुबे,अरुण सोनकर,नितिन तिवारी,सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।...
बलौदाबाजार : न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धुमधाम से मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

बलौदाबाजार : न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धुमधाम से मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

Baloda Bazar
बलौदाबाजार न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा सीमेंट संयंत्र ने राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस बहूत ही धूमधाम से मनाया । इस अवसर पर क्लस्टर हेड श्री राजू रामचंदन सहित सहित सभी विभागाध्यक्ष, सुदीक्षा लेडिज क्लब की अध्यक्ष श्रीमती जंयती रामचंदन, कर्मचारीगण तथा उनके परिवार बडी संख्या में उपस्थित थे । सर्वप्रथम श्री राजू रामचंदन के ध्वजारोहण के पष्चात् राष्ट्रगान गाकर तिरंगे काे सलामी दी गयी तथा भारतमाता के जयकारे का उदघोस के साथ भव्य गणवतंत्र दिसव कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। तत्पष्चात् उन्होने परेड की सलामी ली तथा निरीक्षण किया । इसके उपरांत उन्होने अपने अपने ओजस्वी उद्बोधन में सर्वप्रथम सभी को 77वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा इसके महत्व को बताते हुए सभी को राष्ट्रप्रेम तथा सदभावना की बात कही। उन्हाेने आगे देष की क्रमिक विकास प्रक्रिया को विस्तार से बताते हुए कहा कि संयंत्र देष के विकास की ध...
बलौदाबाजार : संसदीय सचिव एवं विधायक चंद्रदेव राय ने फहराया तिरंगा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीदों के परिजनों का सम्मान

बलौदाबाजार : संसदीय सचिव एवं विधायक चंद्रदेव राय ने फहराया तिरंगा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीदों के परिजनों का सम्मान

Baloda Bazar
बलौदाबाजार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस समारोह जिले में अत्यंत हर्ष एवं उल्लास भरे वातावरण में मनाया गया। स्थानीय पंडित चक्रपाणि हाईस्कूल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ़ चंद्रदेव राय ने तिरंगा फहराया। उन्होंने मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करते हुए राज्य सरकार की प्रमुख उपलब्धियां एवं भावी कार्य-योजनाओं की जानकारी दी। श्री राय ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों का कुशलक्षेम पूछते हुये शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि श्री राय ने शासकीय योजनाओं में बेहतरीन कार्यों के लिए तीन दर्जन शासकीय कर्मियों का भी जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित कर शुभकामनाएं दी। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 59 अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित इस अवसर पर विधायक प्रमोद कुमार शर्मा, कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्...
बलौदाबाजार जिला स्तरीय मुख्य समारोह में संसदीय सचिव एवं विधायक चंद्रदेव प्रसाद राय फहरायेंगे राष्ट्रीय ध्वज

बलौदाबाजार जिला स्तरीय मुख्य समारोह में संसदीय सचिव एवं विधायक चंद्रदेव प्रसाद राय फहरायेंगे राष्ट्रीय ध्वज

Baloda Bazar
बलौदाबाजार जिले में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन 15 अगस्त को जिला मुख्यालय स्थित पंडित चक्रपाणि हाई स्कूल मैदान में किया जाएगा। जहां मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ़ चंद्रदेव राय सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। जिला कलेक्टोरेट से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रातः 8.59 बजे मुख्य अतिथि का आगमन एवं स्वागत होगा और प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण,राष्ट्रीय धुन एवं परेड सलामी, 9.5 बजे परेड का निरीक्षण, 9ः10 बजे मार्च पास्ट, प्रातः 9ः20 बजे मुख्य अतिथि के द्वारा मुख्यमंत्री का संदेश वाचन तथा 9.55 बजे शहिद परीवारों का सम्मान,10ः00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10ः25 बजे पुरुस्कार वितरण एवं 11ः00 बजे मुख्य अतिथि महोदय का प्रस्थान होगा। जिला प्रशासन द्वारा सभी आमंत्रित से अनुरोध किया गया है कि...