बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन, एवं बलोदा बाजार ट्रक मालिक संघ ने बलौदाबाजार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जिला पंचायत बलौदाबाजार के अध्यक्ष सहित जिलाधीश महोदय के समक्ष अपनी समस्याएं रखी।
ज्ञात हो कि गत वर्ष अक्टूबर 2021 मैं संयुक्त परिवहन संघ के द्वारा भाड़ा वृद्धि की मांग सहित विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया था उपरोक्त प्रदर्शन के दौरान माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन मंत्री की मध्यस्थता में जिले के समस्त उद्योगों अल्ट्राट्रेक रावण, अल्ट्राटेक हिरमी, अल्ट्राटेक बैकुंठ, श्री सीमेंट रायपुर खपराडीह नुवोकों सीमेंट लिमिटेड, न्यूविस्टा कारपोरेट लिमिटेड , एवं अंबुजा सीमेंट के सभी आला अधिकारी एवं छत्तीसगढ़ के सभी ट्रांसपोर्टरों के बीच मध्यस्थता कराई गई थी जिसके अनुसार भाड़ा वृद्धि के साथ-साथ डिटेंशन रिवर्स बिडिंग नहीं करने की बात प्रमुखता से कही गई थी,
जिसका पालन उपरोक्त कंपनियों के द्वारा कुछ माह तक करने के पश्चात पुनः पुराने रवैये पर आकर बहरी ट्रांसपोर्टरों को महत्व दिया जा रहा है वही स्थानिय ट्रक मलिकों को उपेक्षित किया जा रहा हैं ,इन्हीं बातों को अवगत कराने हेतु ट्रांसपोर्टरों का एक डेलिगेशन जिलाधीश महोदय रजत बंसल से मुलाकात कर समस्याओं पर गंभीरता पूवर्क विचार कर उचित निराकरण किये जाने का अनुरोध पत्र दिया गया, जिस पर माननीय जिलाधीश द्वारा सभी प्लांटो के अधिकारियों से बातचीत कर शीघ्र निराकरण करने की बात कही गई।
ट्रांसपोर्टरों के अनुरोध पर उनकी जायज मांगो का समर्थन करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, एवं जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ,ने भी ट्रांसपोर्टरों के पक्ष में कलेक्टर महोदय को पत्र लिखकर पूर्व में हुये समझौते के अनुसार स्थानीय ट्रक मालिको को रोजगार के अवसर प्रदान करने की बात कहीं। इस दौरान जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, जिलापंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा,
ट्रांसपोर्टरों की ओर से सी सी टी ए के अध्यक्ष अमित सूरी,महासचिव अरुण तुलस्यान, सुधीर अग्रवाल, अशोक जैन, रितेश जैन, बलौदाबाजार ट्रक मालिक, संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह,गणेशप्रसाद जायसवाल,राजीव लोचन शुक्ला, संतोष ठाकुर, धीरज साहू,सनोज सिंह, मिथलेश वर्मा , सहित काफ़ी संख्या में परिवहनकर्ता उपस्थित रहे।
Author Profile
- नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।
Latest entries
- Baloda Bazar30/08/2023बलौदाबाजार : शराब के अवैध परिवहन के साथ भण्डारण पर भी करे कड़ी कार्रवाई- कलेक्टर
- Baloda Bazar29/08/2023साइबर सेल एवं थाना सिमगा की संयुक्त पुलिस टीम ने चोरों को किया था गिरफ्तार, अपराधी थाने से हुआ फरार तो एसपी ने किया 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित
- Baloda Bazar28/08/2023बलौदाबाजार : सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का हुआ रुद्राभिषेक
- Baloda Bazar24/08/2023बलौदाबाजार : अपीलार्थी को गुमराह करने पर नगर तथा ग्राम निवेश के जनसूचना अधिकारी को छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग ने लगाया 25 हजार का जुर्माना