बलौदाबाजार. सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एसडीओपी बलौदाबाजार सुभाष दास द्वारा एक महिला के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने की बात कही जा रही है। उक्त वीडियो के संबंध में एसडीओपी बलौदाबाजार सुभाषदास का स्पष्टीकरण लिया जा रहा है एवं इसके संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे के माध्यम से अग्रिम जांच कार्यवाही किया जा रहा है। वीडियो में उल्लेखित तथ्य वीडियो में दिख रही महिला का नाम भूरी बाई देवांगन निवासी पुरानी बस्ती बलौदाबाजार है।
यह महिला अपनी पुत्री के पूर्व के मर्ग क्र. 28/2022 मृतिका कुमारी रागिनी देवांगन उम्र 22 साल के आत्महत्या प्रकरण के संबंध में जानकारी लेने के लिए थाना सिटी कोतवाली आई हुई थी। उक्त महिला पूर्व में भी इस प्रकरण के संबंध में जानकारी के लिए थाना आई हुई थी, जिसमें यथा समय थाना प्रभारी द्वारा जानकारी महिला को उपलब्ध करा दिया गया था।
दिनांक 08.10.2022 को भी इसी प्रकरण के संबंध में महिला जानकारी लेने के लिए पुनः थाना सिटी कोतवाली आई हुई थी। इस समय थाना परिसर में एक सड़क दुर्घटना प्रकरण के कारण काफी भीड़ भाड़ था। उक्त महिला अपनी पुत्री के मर्ग प्रकरण के संबंध में जानकारी लेने के लिए थाना कोतवाली पुलिस स्टाफ के साथ विवाद कर रही थी, कि इसी दौरान थाना परिसर में उपस्थित एसडीओपी बलौबाजार सुभाषदास के साथ भी महिला के विवाद होने की बात वीडियो के माध्यम से प्रकाश में आई है।
जिला पुलिस अधीक्षक दीपककुमार झा ने यह स्पष्ट किया है कि जिले के किसी भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी द्वारा किसी प्रार्थी, फरियादी अथवा अन्य किसी भी के साथ अशोभनीय व्यवहार को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। यद्यपि इस संबंध में किसी भी प्रकार का लिखित अथवा मौखिक शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्राप्त नहीं हुआ है, किंतु मामले की गंभीरता को देखते हुए संपूर्ण प्रकरण के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे के माध्यम से जांच करवाकर, अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। मौके में फरियादी महिला की तबियत बिगड़ी गई थी फिर पुलिस सिपाहियों आदि के मदद से उन्हें संभाला गया।
Author Profile
- नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।
Latest entries
- Baloda Bazar30/08/2023बलौदाबाजार : शराब के अवैध परिवहन के साथ भण्डारण पर भी करे कड़ी कार्रवाई- कलेक्टर
- Baloda Bazar29/08/2023साइबर सेल एवं थाना सिमगा की संयुक्त पुलिस टीम ने चोरों को किया था गिरफ्तार, अपराधी थाने से हुआ फरार तो एसपी ने किया 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित
- Baloda Bazar28/08/2023बलौदाबाजार : सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का हुआ रुद्राभिषेक
- Baloda Bazar24/08/2023बलौदाबाजार : अपीलार्थी को गुमराह करने पर नगर तथा ग्राम निवेश के जनसूचना अधिकारी को छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग ने लगाया 25 हजार का जुर्माना