दिनांक : 15-Nov-2024 12:19 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

Bhilai

भिलाई : स्वच्छता वीर सम्मान समारोह में शामिल हुए राज्यपाल रमेन डेका, 55 स्वच्छता वीरों का किया सम्मान

भिलाई : स्वच्छता वीर सम्मान समारोह में शामिल हुए राज्यपाल रमेन डेका, 55 स्वच्छता वीरों का किया सम्मान

Bhilai, Chhattisgarh
राज्यपाल श्री रमेन डेका आज भिलाई नगर के सिविक सेंटर स्थित कला मंदिर में आयोजित स्वच्छता वीर सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। राज्यपाल ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत भिलाई नगर को स्वच्छ बनाये रखने में अपना अमूल्य योगदान देने वाले 55 स्वच्छता वीरों को महात्मा गांधी जी का छायाचित्र, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमप्रकाश पांडेय, वैशाली नगर विधायक श्री रिकेश सेन और दुर्ग शहर विधायक श्री गजेन्द्र यादव भी सम्मलित हुए। समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल श्री डेका ने सम्मान समारोह में शामिल सभी स्वच्छता वीरों को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ दी। उन्होने कहा कि आज का यह अवसर हमारे समाज के उन सच्चे नायकों और नायिकाओं के प्रति सम्मान व्यक्त करने का है, जिनकी निस्वार्थ सेवा और परिश्रम से हमारा शहर स्वच्छ और स्वस्थ रह...
जामुल में बायोगैस प्लांट लगेगा : नगर निगम भिलाई, छत्तीसगढ़ बॉयो फ्यूल प्राधिकरण एवं भारत पेट्रोलियम के बीच कंसेशन एग्रीमेंट पर हुआ हस्ताक्षर

जामुल में बायोगैस प्लांट लगेगा : नगर निगम भिलाई, छत्तीसगढ़ बॉयो फ्यूल प्राधिकरण एवं भारत पेट्रोलियम के बीच कंसेशन एग्रीमेंट पर हुआ हस्ताक्षर

Bhilai, Chhattisgarh
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप नगरीय ठोस अपशिष्ट से जैवईंधन जैसे कि कम्प्रेस्ड बॉयो गैस उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर निगम भिलाई छत्तीसगढ़ बॉयो फ्यूल विकास प्राधिकरण और भारत पेट्रोलियम कार्पोेरेशन के मध्य आज त्रिपक्षीय कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर दुर्ग सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, छत्तीसगढ़ बॉयो फ्यूल के सीईओ श्री सुमित सरकार, बीपीसीएल मुम्बई के बॉयो फ्यूल हेड श्री अनिल कुमार पी., कमिश्नर नगर निगम भिलाई श्री बजरंग दुबे, बीपीसीएल एवं ऊर्जा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ में सतत योजना के अंतर्गत यह एग्रीमेंट हुआ है, जिसके तहत् नगर निगम भिलाई अंतर्गत ट्रेंचिंग ग्राउंड जामुल में भारत पेट्रोलियम कार्पाेरेशन लिमिटेड द्वारा 60 करोड़ रूपए की शतप्रतिशत राशि का निवेश कर सीबीजी संयंत्र स्थापित किया जाएगा। इस संयंत्र के स्थापित होने स...
मुख्यमंत्री की पहल पर छत्तीसगढ़ को मिलीं 240 ई-बसें, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग-भिलाई में जल्द शुरू होगी ई-बस सेवा

मुख्यमंत्री की पहल पर छत्तीसगढ़ को मिलीं 240 ई-बसें, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग-भिलाई में जल्द शुरू होगी ई-बस सेवा

Bhilai, Bilaspur, Chhattisgarh, Korba, Raipur
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक परिवहन के लिए 240 ई-बसों की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन बसों का संचालन राजधानी रायपुर सहित बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग-भिलाई में किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों मंस सार्वजनिक परिवहन के ढांचे को दुरुस्त करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम ई-बस सेवा योजना प्रारंभ की गई है। राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर भारत सरकार द्वारा रायपुर के लिए 100, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग-भिलाई के लिए 50-50 तथा कोरबा के लिए 40 ई-बसें स्वीकृत की गई हैं। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव ने बताया कि सार्वजनिक परिवहन सेवा की इस अभिनव योजना में केंद्र सरकार द्वारा शहरों को बसों की खरीद तथा उनके संचालन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसका...
रायपुर : राज्यपाल ने भिलाई इस्पात संयंत्र का किया भ्रमण

रायपुर : राज्यपाल ने भिलाई इस्पात संयंत्र का किया भ्रमण

Bhilai, Chhattisgarh
राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज अपने दुर्ग भिलाई प्रवास के दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र का भ्रमण किया। इस दौरान सांसद श्री विजय बघेल भी साथ मौजूद थे। राज्यपाल श्री डेका ने भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेंस, रेल पथ मिल्स, सेफ्टी पाइंट और इस्पात गार्डन का अवलोकन किया। बीएसपी के अधिकारियों ने राज्यपाल को संयंत्र में इस्पात निर्माण की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रबंध निदेशक श्री अनिर्बन दास गुप्ता, प्रबंध निदेशक मानव संसाधन श्री पवन कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।...
छत्तीसगढ़ में करोड़ों की ठगी, केस दर्ज

छत्तीसगढ़ में करोड़ों की ठगी, केस दर्ज

Bhilai, Chhattisgarh, Durg
दुर्ग जिले में साइबर ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. जिले में एक दिन में तीन साइबर ठगी के मामले दर्ज हुए.इनमें तीन करोड़ 42 लाख रुपए की ठगी की गई. पुलिस की साइबर सेल टीम अब बैंक खातों और मोबाइल नंबरो के माध्यम ठगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग और बिट क्वाइन खरीदी को लेकर एक ही दिन में सुपेला और भिलाई नगर थाने में लगभग साढ़े 3 करोड़ 42 लाख रुपए की ठगी के केस दर्ज हुए है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सभी पीड़ित काफी पढ़े लिखे और बड़े अधिकारी हैं. कल ही भिलाई नगर थाने में ऑनलाइन ठगी के दो मामले दर्ज हुए थे. जबकि एक मामला आज सुपेला थाने में ऑनलाइन शिकायत के माध्यम से आया....
छत्तीसगढ़ लाईवलीहुड कालेज एण्ड आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स द्वारा किया गया विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

छत्तीसगढ़ लाईवलीहुड कालेज एण्ड आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स द्वारा किया गया विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

Bhilai, Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ लाईवलीहुड कालेज एण्ड आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स सेक्टर-6 भिलाई (दुर्ग) के द्वारा आज विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम एवं आईसीआईसीआई फाउंडेशन के सेन्टर हेड अशफाक अहमद के मार्गदर्शन से हुआ। जिसमें आईसीआईसीआई फाउंडेशन के टीचर श्री तपन मिस्त्री, श्री प्रदीप समल, अंजली, मोनीका, नाजिया मैडम एवं छात्र-छात्राओं द्वारा रक्तदान किया गया। यह रक्तदान शिविर छत्तीसगढ़ लाइवलीहुड कालेज एण्ड आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स सेक्टर-6 भिलाई द्वारा 9 साल से लगातार किया जा रहा है। इसमें जिला चिकित्सालय दुर्ग को 80 यूनिट ब्लड प्राप्त हुआ। इस शिविर में जिला चिकित्सालय दुर्ग के  सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. ए.के. साहू, ब्लड बैंक नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार अग्रवाल, ब्लड बैंक रक्त कोष अधिका...
मुख्यमंत्री बघेल ने खुर्सीपार में इंडोर स्टेडियम और बीपीओ सेंटर का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री बघेल ने खुर्सीपार में इंडोर स्टेडियम और बीपीओ सेंटर का किया लोकार्पण

Bhilai, Chhattisgarh
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नगर पालिक निगम भिलाई अंतर्गत खुर्सीपार में 3 करोड़ रूपए की लागत से नवनिर्मित मिनी इंडोर स्टेडियम और  7 करोड़ की लागत से नवनिर्मित बीपीओ सेंटर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने सेंटर में युवकों से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार युवाओं के लिए रोजगार हेतु निजी संस्थाओं को आगे ला रही है। जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। ज्ञात हो कि भिलाई के इस बीपीओ सेंटर के माध्यम से लगभग 700 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नगर पालिक निगम भिलाई अंतर्गत खुर्सीपार में नवनिर्मित मिनी इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया। 3 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित इस स्टेडियम में बैडमिटन कोर्ट, 2 नग वुडन फ्लोरिंग, टेबल टेनिस के तीन कोर्ट, कैरम रूम, 3 बोर्ड शतरंज और एक हाल बनाया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खिलाड़ियों से रू-ब-रू होकर चर्चा...
भिलाई : अजा/अजजा परिसंघ छत्तीसगढ़ की छत्तीस सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, प्रदेश अध्यक्ष अनिल मेश्राम द्वारा जारी की गई छत्तीस सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी की सूची

भिलाई : अजा/अजजा परिसंघ छत्तीसगढ़ की छत्तीस सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, प्रदेश अध्यक्ष अनिल मेश्राम द्वारा जारी की गई छत्तीस सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी की सूची

Bhilai
अनुसूचित जाति जनजाति संगठनो का अखिल भारतीय परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.उदित राज पूर्व सांसद नई दिल्ली के मार्गदर्शन मे परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल मेश्राम द्वारा परिसंघ की छत्तीसगढ़ राज्य की छत्तीस सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई है। कार्यकारिणी इस प्रकार है अनिल मेश्राम- प्रदेश अध्यक्ष- भिलाई, जिला-दुर्ग, एल एन कोसले- प्रदेश उपाध्यक्ष- रायपुर, डी एस ध्रुव- प्रदेश उपाध्यक्ष- दुर्ग, गुरूनाथ जांगड़े- प्रदेश उपाध्यक्ष- रायगढ़, मुकेश गोंडाने- प्रदेश उपाध्यक्ष- रायपुर, एडवोकेट मनोज मून- प्रदेश महासचिव (प्रशासन एवं समन्वय)- दुर्ग, प्रदीप सुखदेवे- प्रदेश महासचिव (संगठन)- बिलासपुर, मोहन बंजारे- प्रदेश महासचिव (संगठन)- रायपुर, सुरेन्द्र खुंटे- प्रदेश महासचिव (संगठन)- कोरबा, नरेन्द्र खोब्रागड़े- प्रदेश कोषाध्यक्ष- भिलाई जिला-दुर्ग, मोहन राय- प्रदेश सचिव- बलौदा बाजार, अशोक सोनवानी- ...
दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय पदाधिकारियो द्वारा भिलाई के समारोह मे की गई घोषणा

दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय पदाधिकारियो द्वारा भिलाई के समारोह मे की गई घोषणा

Bhilai
दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय ट्रस्टी चेयरमैन आदरणीय हरीश रावलिया एवं राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आदरणीय भीमराव यशवंतराव आम्बेडकर के निर्देशानुसार संस्था की प्रदेश कार्यकारिणी के पुनर्गठन हेतु दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के अंतर्राष्ट्रीय सचिव व राष्ट्रीय ट्रस्टी मेंबर आदरणीय कैप्टन प्रवीण निखाड़े की अध्यक्षता मे तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदरणीय एस.के. भंडारे, राष्ट्रीय सचिव आदरणीय बी.एच. गायकवाड़ व पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनिल मेश्राम के विशेष आतिथ्य मे भिलाई मे बैठक संपन्न हुई जिसमे पूर्व की राज्य व भिलाई शाखा की कार्यकारिणी को भंग कर विनोद बंसोड को छत्तीसगढ़ राज्य का प्रदेश अध्यक्ष तथा बृजेश मेश्राम को भिलाई शाखा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। विनोद बंसोड को दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया प्रदेश कार्यकारिणी इस प्रकार है, विनोद ब...
मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपने संबोधन की शुरुआत की, कका अभी जिंदा है कहकर अपनी बात की आरम्भ

मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपने संबोधन की शुरुआत की, कका अभी जिंदा है कहकर अपनी बात की आरम्भ

Bhilai, Chhattisgarh
युवाओं से भेंट-मुलाकात, दुर्ग मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपने संबोधन की शुरुआत की। कका अभी जिंदा है कहकर अपनी बात की आरम्भ। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल 4 मई से हमने भेंट मुलाकात कार्यक्रम आरम्भ किया। सबसे भेंट की। समाज प्रमुखों से मिले। उस समय मन में आया कि युवाओं के साथ पृथक से संवाद हुआ। मुख्यमंत्री ने पूछा कि किन युवाओं ने रायपुर और बिलासपुर का प्रोग्राम यूट्यूब से देखा।युवाओं ने आवाज लगाई हमने। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ युवाओं ने अपनी आकांक्षा बताई। उनका जो सपना है। वही हमारे पुरखों का भी सपना था। सरकार का भी यही सपना है। पौने 2 लाख करोड़ रुपये पैसा डालने का काम हमारी सरकार ने किया। इससे मंदी नहीं आई। यूनिवर्सिटी खोले, 4 मेडिकल कॉलेज खोले। जहां -जहां भेंट मुलाकात के लिए गए, दो मांग आती है स्वामी आत्मानंद स्कूल खोल दें और बैंक खोल दें। इतने साल हो गए इंग्लिश माध्यम के कॉले...