दिनांक : 20-Nov-2024 01:36 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

तेजस्वी सूर्या आज रायपुर में: CG-PSC भर्ती मामले में सड़क पर संग्राम, बोले- सरकार बनी तो CBI से जांच कराएंगे

19/06/2023 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh, Politics, Raipur    

CGPSC की भर्ती पर सवाल उठाते हुए राजधानी रायपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सोमवार को PSC संग्राम नाम का अभियान चला रही है। BJYM के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या जनसंपर्क कार्यालय के पास बने बैरिकेड को तोड़कर सभी प्रदर्शनकारी सीएम हाउस का घेराव करने लगातार आगे की ओर बढ़ रहे हैं।

सप्रे स्कूल के पास आयोजित सभा में भाजपा के तमाम बड़े नेता मंच पर दिखें। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव, नारायण चंदेल, तेजस्वी सूर्या, समेत बीजेपी कई बड़े नेता एवं हजारों कार्यकर्ता PSC संग्राम में शामिल हुए।

इस बीच मंच से छत्तीसगढ़ सरकार और CGPSC पर जमकर सवाल उठाया गया है। तेजस्वी सूर्या ने कहा, 2023 में अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो CG-PSC भर्ती की CBI जांच कराएंगे। डॉ रमन सिंह ने मंच से कहा, कांग्रेस इन युवाओं को देख ले जो चिलचिलाती धूप में जमा हुए हैं। यह परिवर्तन का बड़ा संदेश है।

तेजस्वी सूर्या ने कहा,

युवा मोर्चा एक महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर आपके बीच में आया हूँ। मैंने कई प्रदेशों का दौरा किया है। हर प्रदेश में 1 पब्लिक सर्विस कमीशन होता है, और सभी जगह अभ्यर्थियों के चयन में पारदर्शिता का पालन किया जाता है।

लेकिन छत्तीसगढ़ में पिछले 3 से 4 साल से जिस प्रकार से पीएससी का सिलेक्शन हो रहा है इसको देख कर मैं बहुत विश्वास के साथ गंभीरता के साथ कह सकता हूं देश में सबसे करप्ट देश में सबसे भ्रष्ट और देश में सबसे घटिया पीएससी का कमीशन यदि कहीं है तो वह छत्तीसगढ़ में है। मैं वादा करता हूं अगली बार छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो सात बिंदुओं पर काम करेगी और पहले दिन ही सातों बिंदुओं के ऊपर भाजपा की सरकार कार्रवाई करेगी।

सरकार बनी तो इन मुद्दों पर होगा काम…

  • जितनी परीक्षाओं में गड़बड़ी हुई है सभी को रद्द करके फिर से परीक्षा करवाएंगे।
  • हर प्रतिभागी की आंसर शीट को ऑनलाइन कार्बन कॉपी उपलब्ध कराएंगे। 100प्रतिशत पारदर्शिता होगी।
  • पीएससी के हर एग्जाम सेंटर में परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी करवाई जाएगी।
  • यूपीएससी और पीएससी के एग्जाम में कई बार तारीख का क्लेश होता है भाजपा की सरकार आने के बाद दोनों परीक्षाओं में आसानी से प्रतिभागी भाग ले सकें इस तरह का कैलेंडर तैयार करेंगे।

क्यों हो रहा है विरोध प्रदर्शन

साल 2021 के CG-PSC स्टेट सर्विस एग्जाम के रिजल्ट के बाद से मामला गर्माया। इसमें कुछ कांग्रेस नेता और अधिकारियों के बेटे-बेटियां दामाद टॉपर बने। खुद PSC चीफ टामन सोनवानी के रिश्तेदारों के सिलेक्शन हुए। भाजपा ने इस पूरे मामले को उठाया। हालांकि इस पूरे विवाद पर PSC की ओर से यही कहा गया कि, भर्ती नियमों के आधार पर हुई है। कैंडिडेट अपने एग्जाम की तैयारी में ध्यान लगाएं।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।