CGPSC की भर्ती पर सवाल उठाते हुए राजधानी रायपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सोमवार को PSC संग्राम नाम का अभियान चला रही है। BJYM के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या जनसंपर्क कार्यालय के पास बने बैरिकेड को तोड़कर सभी प्रदर्शनकारी सीएम हाउस का घेराव करने लगातार आगे की ओर बढ़ रहे हैं।
सप्रे स्कूल के पास आयोजित सभा में भाजपा के तमाम बड़े नेता मंच पर दिखें। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव, नारायण चंदेल, तेजस्वी सूर्या, समेत बीजेपी कई बड़े नेता एवं हजारों कार्यकर्ता PSC संग्राम में शामिल हुए।
इस बीच मंच से छत्तीसगढ़ सरकार और CGPSC पर जमकर सवाल उठाया गया है। तेजस्वी सूर्या ने कहा, 2023 में अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो CG-PSC भर्ती की CBI जांच कराएंगे। डॉ रमन सिंह ने मंच से कहा, कांग्रेस इन युवाओं को देख ले जो चिलचिलाती धूप में जमा हुए हैं। यह परिवर्तन का बड़ा संदेश है।
तेजस्वी सूर्या ने कहा,
युवा मोर्चा एक महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर आपके बीच में आया हूँ। मैंने कई प्रदेशों का दौरा किया है। हर प्रदेश में 1 पब्लिक सर्विस कमीशन होता है, और सभी जगह अभ्यर्थियों के चयन में पारदर्शिता का पालन किया जाता है।
लेकिन छत्तीसगढ़ में पिछले 3 से 4 साल से जिस प्रकार से पीएससी का सिलेक्शन हो रहा है इसको देख कर मैं बहुत विश्वास के साथ गंभीरता के साथ कह सकता हूं देश में सबसे करप्ट देश में सबसे भ्रष्ट और देश में सबसे घटिया पीएससी का कमीशन यदि कहीं है तो वह छत्तीसगढ़ में है। मैं वादा करता हूं अगली बार छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो सात बिंदुओं पर काम करेगी और पहले दिन ही सातों बिंदुओं के ऊपर भाजपा की सरकार कार्रवाई करेगी।
Interacted with students at Nalanda Parisar Central Library, Raipur, on dubious methods adopted by @bhupeshbaghel Govt to favour candidates close to the ruling dispensation in govt recruitment.
Here’s a thread on Congress Govt’s corruption modus operandi in PSC recruitment.
1/n pic.twitter.com/ysqUYaBNKV— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) June 19, 2023
सरकार बनी तो इन मुद्दों पर होगा काम…
- जितनी परीक्षाओं में गड़बड़ी हुई है सभी को रद्द करके फिर से परीक्षा करवाएंगे।
- हर प्रतिभागी की आंसर शीट को ऑनलाइन कार्बन कॉपी उपलब्ध कराएंगे। 100प्रतिशत पारदर्शिता होगी।
- पीएससी के हर एग्जाम सेंटर में परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी करवाई जाएगी।
- यूपीएससी और पीएससी के एग्जाम में कई बार तारीख का क्लेश होता है भाजपा की सरकार आने के बाद दोनों परीक्षाओं में आसानी से प्रतिभागी भाग ले सकें इस तरह का कैलेंडर तैयार करेंगे।
क्यों हो रहा है विरोध प्रदर्शन
साल 2021 के CG-PSC स्टेट सर्विस एग्जाम के रिजल्ट के बाद से मामला गर्माया। इसमें कुछ कांग्रेस नेता और अधिकारियों के बेटे-बेटियां दामाद टॉपर बने। खुद PSC चीफ टामन सोनवानी के रिश्तेदारों के सिलेक्शन हुए। भाजपा ने इस पूरे मामले को उठाया। हालांकि इस पूरे विवाद पर PSC की ओर से यही कहा गया कि, भर्ती नियमों के आधार पर हुई है। कैंडिडेट अपने एग्जाम की तैयारी में ध्यान लगाएं।
Author Profile
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
- Chhattisgarh19/11/2024छत्तीसगढ़ ने मत्स्य पालन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर फिर लहराया परचम, कांकेर जिला बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड के लिए हुआ चयनित
- Chhattisgarh19/11/2024मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत सीआरपीएफ के बस्तरिया बटालियन परिसर में लगाया नीम का पौधा
- Chhattisgarh19/11/2024छत्तीसगढ़ में नक्सल आपरेशन में मिल रही सफलता की पूरे देश में हो रही है प्रशंसा : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- Chhattisgarh19/11/2024मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म टैक्स फ्री करने की घोषणा की