राज्य में 15 नगरीय निकायों में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण और निर्भीक चुनाव के ध्येय को लेकर काम कर रहा है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग का कड़ा रूख भी देखने को मिल रहा है। नगरीय निकाय आम चुनाव 2021 में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था पर छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सतत निगरानी की जा रही है। इस कड़ी में निर्वाचन आयुक्त श्री ठाकुर राम सिंह संबंधित जिलों के कलेक्टर एवं एसपी से इस संबंध में लगातार समीक्षा कर रहे हैं। निर्वाचन आयुक्त ने साफ तौर पर निर्देश जारी किया है कि हर छोटी-से-छोटी शिकायत पर ध्यान दिया जाए। सभी जिलों में और आयोग में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं ताकि आम जन अपनी बात और शिकायत निर्भीकता से रख सकें।
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री ठाकुर राम सिंह ने बताया कि नगरीय निर्वाचन के लिए 40 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए हैं। इसके अलावा पर्याप्त संख्या में उड़न दस्ता दल भी गठित किये गए हैं। वहीं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए अब तक 3689 शस्त्र जमा करवाए गए हैं। वहीं आबकारी अधिनियम के तहत 340 प्रकरणों में कार्रवाई कर 210.576 लीटर शराब जब्त की गई है। परिवहन अधिनियम के तहत 1867 प्रकरणों में 5 लाख 8100 रुपए समन शुल्क लगाया गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त के अनुसार अब तक 1793 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई और 418 गैर जमानती वारंटों की तामीली की गई है। साथ ही सीआरपीसी की धारा 107/116 के तहत 1491, सीआरपीसी की धारा 109/110 के तहत 173, सीआरपीसी की धारा 151 के तहत 176 और सीआरपीसी की धारा 121/22 के तहत 3 कार्रवाई की गई हैं।
Author Profile
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
- Chhattisgarh01/11/2024रायपुर नगर (दक्षिण) विधानसभा उप-निर्वाचन : 13 नवम्बर से 20 नवम्बर तक एग्जिट पोल के आयोजन और प्रसारण पर रहेगा प्रतिबंध
- Chhattisgarh01/11/2024विशेष लेख : पर्यटन के क्षेत्र में जशपुर ले रहा नया रूप, एडवेंचर, इको-टूरिज्म को दिया जा रहा बढ़ावा
- Chhattisgarh01/11/2024छत्तीसगढ़ राज्योत्सव एवं राज्य अलंकरण समारोह 4 नवंबर से 6 नवंबर तक, हर आधे घण्टे में BRTS बसों की सुविधा
- Chhattisgarh31/10/2024छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना : महिलाओं को दीपावली से पूर्व मिली खुशियों की नोटिफिकेशन