छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य स्थापना दिवस पर सरकारी छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है। इसको लेकर सरकारी कर्मचारियों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी। शनिवार को आदेश जारी कर कह दिया गया है कि एक नवंबर को अवकाश रहेगा।
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से संयुक्त सचिव संजय अग्रवाल ने यह आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक नवंबर यानी सोमवार को छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थानों के लिए स्थानीय अवकाश रहेगा। इस आदेश को लेकर शनिवार दोपहर तक असमंजस की स्थिति थी।
सरकार हर जिले में राज्योत्सव का आयोजन कर रही है। मुख्य समारोह रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होना है। कर्मचारियों को इस दिन के अवकाश को लेकर कोई सूचना नहीं थी। सामान्य प्रशासन विभाग शुक्रवार रात तक किसी निर्देश के अभाव में अवकाश की जानकारी देने में असमर्थता जता रहा था। शनिवार को अवकाश का आदेश जारी होने के बाद स्थिति साफ हो गई है।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शासकीय भवन रौशन होंगे। इस आशय का आदेश आज यहां सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। जारी आदेश में एक नवम्बर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के सभी शासकीय भवनों पर रौशन किए जाने के निर्देश सभी विभाग प्रमुखों को दिए गए हैं।
Author Profile
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
- Ambikapur08/11/2024बलरामपुर: मरीज के परिजन से सिविल अस्पताल में सफाई कराने का मामला, स्टाफ नर्स और वार्ड आया निलंबित
- Chhattisgarh08/11/2024कोरबा: भगवान सहस्त्रबाहु जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री, कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 100 बिस्तर करने की घोषणा
- Baloda Bazar08/11/2024बलौदाबाजार में खुलेगा बीएड महाविद्यालय और ट्रांसपोर्ट नगर की होगी स्थापना : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- Chhattisgarh07/11/2024राज्योत्सव – 2024 : आदिमजाति विभाग की प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने की प्रशंसा