दिनांक : 08-Sep-2024 08:35 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

कलेक्टर ने किया तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण, 2-3 फाइल में आपत्ति जताते दी हिदायत

08/04/2023 posted by Naresh Ganshani Chhattisgarh    

बलौदाबाजार. कलेक्टर रजत बंसल ने बलौदाबाजार तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुराने आलमारियों से फाइल को खंगाल खंगाल कर अवलोकन किया। उन्होंने 2 -3 फाइलों में आपत्ति भी दर्ज कराया। इसके साथ ही पूरे कार्यालयों में फाइलों के फैलने रहने से कड़ी नाराजगी जताई है। इस दौरान स्ट्रांग रूम,नाजिर शाखा,डब्ल्यू बीएमशाखा सहित अन्य कक्षो का अवलोकन किया। मौके में उपस्थित ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

व्यवस्थित करे रिकॉर्ड,पुराने उपकरण को करे विधिवत नष्ठ करनें के दिए निर्देश

उन्होंने तहसील में मौजूदा रिकार्ड स्थिति को देखकर कड़ी नाराजगी जताते हुए विशेष अभियान चलाकर इन रिकार्डो को स्ट्रांग रूम में व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए है। पुराने उपकरण इधर उधर पड़े रहने पर भी नाराजगी जताई। इसके साथ ही उन्होंने जिले के सभी तहसीलदारों एवं एसडीएम को अपने अपने तहसीलों के रिकार्ड को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए है। इस मौके पर एसडीएम रोमा श्रीवास्तव तहसीलदार बलराम तंबोली,नायब तहसीलदार मोहित अमीला सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।