खबरें हैं कि साउथ सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत ने अपने रिश्ते को एक और मौका देने का फैसला किया है। कपल ने जनवरी में अपने अलग होने की घोषणा की थी। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत ने फिलहाल अपने तलाक को कुछ समय के लिए पोस्टपोन कर अपने रिश्ते पर काम करने का फैसला लिया है। हालांकि, धनुष और ऐश्वर्या ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है।
परिवार वालों ने मिलकर की बात
टॉलीवुड नेट की रिपोर्ट के अनुसार दोनों ने अपने तलाक को रोकने का फैसला किया है। इतना ही दोनों के परिवारों ने रजनीकांत के घर पर एक बैठक की, जहां यह तय किया गया कि धनुष और ऐश्वर्या अपने रिश्ते पर काम करने की कोशिश करेंगे।
जनवरी में लिया था तलाक का फैसला
धनुष और ऐश्वर्या दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए जनवरी में अपने तलाक की घोषणा की थी। धनुष ने पोस्ट में लिखा- हमने 18 साल दोस्त, कपल, माता-पिता के रूप में एक-दूसरे के शुभचिंतक को रूप में बिताए। लेकिन आज हम ऐसी जगह खड़े हैं, जहां हमारे रास्ते अलग हो रहे हैं। ऐश्वर्या और मैंने एक जोड़े के रूप में अलग होने का फैसला किया है, जिससे हम खुद को बेहतर तरीके से समझने का मौका दे सकें। प्लीज आप हमारे फैसले का सम्मान करें और हमें अकेला छोड़ दें, जिससे हम इस हालत से डील कर सकें।’
इस अनाउंसमेंट को काफी समय हो चुका है। ऐसे में खबरें आ रही हैं कि कपल ने तलाक के फैसले को पोस्टपोन कर दिया है, जिससे रिश्ते को ठीक किया जा सके।
Author Profile
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
- Chhattisgarh19/11/2024छत्तीसगढ़ ने मत्स्य पालन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर फिर लहराया परचम, कांकेर जिला बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड के लिए हुआ चयनित
- Chhattisgarh19/11/2024मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत सीआरपीएफ के बस्तरिया बटालियन परिसर में लगाया नीम का पौधा
- Chhattisgarh19/11/2024छत्तीसगढ़ में नक्सल आपरेशन में मिल रही सफलता की पूरे देश में हो रही है प्रशंसा : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- Chhattisgarh19/11/2024मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म टैक्स फ्री करने की घोषणा की