दिनांक : 21-Nov-2024 08:01 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

राजस्थान में IAS अफसरो को जेल भेजने वाले IPS को मिला पुलिस पदक भावुक हुए माता पिता

12/10/2022 posted by Bishes Dudani Chhattisgarh    

जयपुर। पुलिस मुख्यालय में आयोजित अलंकरण समारोह में बुधवार को उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले 39 आईपीएस सहित 95 अधिकारियों व कार्मिकों का सम्मानित किया गया। इस दौरान डीजीपी एम एल लाठर ने 39 आईपीएस सहित 95 अधिकारियों व कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क, प्रशस्ति रोल, पुलिस पदक उत्कृष्ट एवं अति उत्कृष्ट सेवा पदक और केंद्रीय गृह मंत्री पदक प्रदान किए। इस मौके पर एसीबी एडीजी दिनेश एमएन के पिता कर्नाटक के रिटायर्ड तहसीलदार नारायण स्वामी एवं मां गौरम्मा भी उपस्थित थे। जब बेटे एडीजी दिनेश एमएन को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया तो मां-पिता भावुक हो गए और खुशी के आंसू छलक पड़े।

आनंदपाल एनकाउंटर के समय रहे सक्रिय
आईजी एसओजी के रूप में इन्होंने मोस्ट वांटेड गैंगस्टर आनंदपाल सिंह मुठभेड़ के समय सक्रिय रहे ओर पुलिस से लूटी गई दो एके-47 बरामद कर गिरोह के लगभग 100 सदस्यों को गिरफ्तार किया तथा 150 करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्त की। पिनकॉन समूह में करीब 800 करोड़ की धोखाधड़ी का खुलासा किया। 27 साल की सेवाओं में एडीजी दिनेश एम एन ने कई डकैतों और इनामी अपराधियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राज्य के आमजन में भी इनकी छवि एक निष्पक्ष व निडर पुलिस अधिकारी के रूप में है।

जानिए, किन-किन को मिला सम्मान

पुलिस पदक: अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन, महानिरीक्षक पुलिस जोस मोहन और कॉन्स्टेबल मन मदन नायर को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।अति उत्कृष्ट सेवा पदक: पुलिस आयुक्त जोधपुर रविदत्त गौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम सिंह, सरजीत सिंह (सेवानिवृत्त) और महावीर प्रसाद (सेवानिवृत्त) को अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।उत्कृष्ट सेवा पदक: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत चन्द, बृजेन्द्र भाटी और महेंद्र कुमार भगत को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।केंद्रीय गृह मंत्री पदक: अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिए महा निरीक्षक पुलिस विकास कुमार, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा और अनंत कुमार, पुलिस उप अधीक्षक सुरेश शर्मा, अनिल कुमार डोरिया, सूर्यवीर सिंह, प्रशांत कौशिक, राजेश यादव, दरजा राम बोस, पुलिस निरीक्षक दिनेश लखावत, अशोक आंजणा, अरुण कुमार, सुरेंद्र सिंह राणावत, रघुवीर सिंह, महावीर सिंह राठौड़, पवन कुमार चौबे, संतरा मीणा, रविंद्र सिंह, पुलिस उप निरीक्षक तेजू सिंह, मलकीत सिंह और हेड कांस्टेबल भवानी सिंह को केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया।

डीजीपी डिस्क अवार्ड : अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस राजीव कुमार शर्मा, जंगा श्रीनिवास राव, ए पोनूचामी, आनंद कुमार श्रीवास्तव, सुष्मित बिश्वास और विजय कुमार सिंह, महा निरीक्षक पुलिस विपिन कुमार पांडेय, रूपिंदर सिंघ, लता मनोज कुमार, रवि दत्त गौड़ और गौरव श्रीवास्तव, उपमहानिरीक्षक पुलिस अशोक कुमार गुप्ता, डॉ रवि, राहुल कोटोकी, विकास पाठक, डॉ. राहुल जैन, ओम प्रकाश द्वितीय, राजेश सिंह और राजेंद्र प्रसाद गोयल, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, आनंद शर्मा, गौरव यादव, भुवन भूषण यादव, राशि डोगरा डूडी, ममता गुप्ता, पूजा अवाना, शांतनु कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मृदुल कच्छावा, डॉ. दीपक यादव, हर्षवर्धन अग्रवाल, अमृता दुहन, मनीष त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान आईपीएस, अमित कुमार आईपीएस और कुंदन कांवरिया आईपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीयूष दीक्षित और वनिता शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक विजय सिंह, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार जैन, परवेज आलम और उम्मेद सिंह, हेड कांस्टेबल बृज मोहन निठारवाल, कॉन्स्टेबल बद्री नारायण, किशना राम और राजेंद्र सिंह को डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Author Profile

Bishes Dudani
बिशेष दुदानी रायपुर में निवास करते है, इन्होने ने Btech IT की डिग्री की है, वेब डेवलपमेंट और पत्रकारिकता में रूचि है। दैनिक इस्पात टाइम्स रायपुर एवं रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार है और गोंडवाना एक्सप्रेस में सह-संपादक/प्रबंधक की भुमिका निभा रहे है।