कोरबा: सीएम बघेल जिलावासियों को देंगेे 836 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात, हितग्राहियों को लगभग 7.5 करोड़ रूपए चेक राशि का करेंगे वितरण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चार और पांच जनवरी को कोरबा जिलेवासियों को 836 करोड़ रूपये से अधिक के 883 विकास कार्यों की सौगात देंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 776 करोड़ रूपए से अधिक के 159 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लगभग साढ़े 61 करोड़ के 38 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री के द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 686 लाभान्वित हितग्राहियों को लगभग साढ़े सात करोड़ का सामग्री वितरण भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 199 करोड़ की लागत से बनने वाली हरदीबाजार-तरदा-सर्वमंगला-इमलीछापर 27.19 किलोमीटर कांक्र्रीट सड़क, 204 करोड़ की लागत से बनने वाले 64 किलोमीटर के कटघोरा-हरदीबाजार-बलौदा-अकलतरा इंडस्ट्रीयल कॉरीडोर का भूमिपूजन, 30 करोड़ की लागत से 22 किलोमीटर चोटिया-चिरमिरी सड़क उन्नयन एवं नवीनीकरण, मुढ़ाली-कटसीरा-सेमरा-मुनगाडीह-जरवे और लेमरू में 5.70 करोड़ की लागत से बनने वाले 06 हाईस्कूल भवन, 17.67 क...