छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच अब स्कूल भी इसकी चपेट में आ गए हैं। भूपदेवपुर स्थित नवोदय स्कूल के 16 बच्चे संक्रमित मिले हैं। यह सभी बच्चे 8वीं और 10वीं क्लास के हैं। बच्चों को गेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया है। जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाया है। शनिवार को 100 से ज्यादा सैंपल RT-PCR के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट रात तक आने की संभावना है। प्रशासन ने स्कूल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।
दरअसल, शुक्रवार सुबह स्कूल में 3 छात्राओं में सर्दी, खांसी बुखार जैसे लक्षण दिखाई दिए थे। इनके एंटीजन टेस्ट किए गए तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद सतर्कता बरतते हुए देर शाम तक संपर्क में आए बच्चों की जांच की गई तो 10 और संक्रमित मिले। शनिवार को एंटीजन टेस्ट में 3 बच्चे और संक्रमित मिले हैं। स्कूल परिसर में बने हॉस्टल में 300 से ज्यादा स्टूडेंट, टीचर और अन्य स्टाफ रहता है। कांट्रैक्ट ट्रेसिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा गया है। सभी की जांच की जा रही है।
Author Profile
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
- Chhattisgarh19/11/2024छत्तीसगढ़ ने मत्स्य पालन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर फिर लहराया परचम, कांकेर जिला बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड के लिए हुआ चयनित
- Chhattisgarh19/11/2024मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत सीआरपीएफ के बस्तरिया बटालियन परिसर में लगाया नीम का पौधा
- Chhattisgarh19/11/2024छत्तीसगढ़ में नक्सल आपरेशन में मिल रही सफलता की पूरे देश में हो रही है प्रशंसा : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- Chhattisgarh19/11/2024मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म टैक्स फ्री करने की घोषणा की