नवापारा राजिम – नगर मे हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन 6 अप्रेल को होने जा रहा है। नगर के युवा आयोजन को लेकर बहुत उत्साहित है ज्ञात हो की प्रति वर्ष हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे विविध कार्यक्रम का आयोजन नगर के हिन्दु संगठनों द्वारा जगह जगह मंदिरो, चौक चौराहो पर पूजन भंडारा एवं शोभायात्रा आयोजित कर की जाती है।
नगर मे निकलती है विशाल शोभायात्रा
नगर के विभिन्न हिन्दु संगठनों एवं युवाओं द्वारा अपने अखाड़ों एवं मंदिरो से शोभायात्रा निकाली जाती है जो नगर के हृदय स्थल काली मंदिर के पास एक होकर विशाल शोभायात्रा के स्वरूप मे नगर भ्रमण करती है। इस वर्ष भी यह आयोजन 6 अप्रेल को सब मिलजुल कर करेंगे।
भगवा रंग से सजा नवापारा नगर
नगर के जोशीले युवाओं द्वारा पूरे नगर को भगवा रंग से सजाने के लिए तोरण पताकाए ,भगवा ध्वज एवं बैनर पूरे नगर मे लगायी जा रही है युवाओं के उत्साह की बात करे तो क्या दिन क्या रात युवक रात को भी पुरी मेहनत से यह कार्य कर रहे है।
Author Profile
- दीपक साहू, नवापारा-राजिम से उभरते हुए पत्रकार है, ये छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले, राजिम-नवापारा की स्थानीय न्यूज़ और घटनाये प्रकाशित करते है।
Latest entries
- Rajim Nawapara08/07/2024Rajim-Nawapara : साहू समाज के युवा अध्यक्ष हुए भाजपा मे शामिल
- Rajim Nawapara15/02/2024सांसद सोनी के हाथो से हुआ भूमिपूजन
- Chhattisgarh20/09/2023मुख्यमंत्री मितान योजना से नागरिक घर बैठे पा रहे दस्तावेज
- Chhattisgarh24/08/2023चंद्रयान -3 से छत्तीसगढ़ का चरौदा और भरत कुमार का छत्तीसगढ़ कनेक्शन