दिनांक : 20-Nov-2024 08:07 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

नवापारा : स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष टहल राम साहू के हाथों से हुआ पूर्व सैनिकों का सम्मान

22/08/2023 posted by Dipak Sahu Rajim Nawapara    

नवापारा – राजिम :-  भामाशाह साहू सद्भाव समिति एवं नगर साहू समाज नवापारा परिक्षेत्र के संयुक्त तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व बेला पर पूर्व सैनिकों का कर्मा मंदिर नवापारा में सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आसंदी से अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ टहल राम साहू ,अध्यक्षता देवनाथ साहू जिला अध्यक्ष साहू समाज रायपुर ग्रामीण ,विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष तहसील साहू समाज अभनपुर ब्रह्मानंद साहू ,अध्यक्ष नगर साहू समाज नवापारा परिक्षेत्र रमेश साहू ,थाना प्रभारी आशीष राजपूत ,मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा ,अध्यक्ष गायत्री मंदिर परिवार सुदर्शन लाल वर्मा थे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता दानवीर भामाशाह के तैल चित्र पर चंदन वंदन माल्यार्पण कर किया गया तत्पश्चात भक्त माता कर्मा की सामूहिक आरती गान राष्ट्रगान एवं राजकीय गीत गाया गया।

भामाशाह साहू सद्भाव समिति के अध्यक्ष मोहनलाल मानिकपन ने स्वागत भाषण के साथ ही कहा कि सैनिकों का सम्मान देश का सम्मान है विशिष्ट अतिथि रमेश साहू ने राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सैनिक सम्मान कार्यक्रम का आगाज करना गौरवपूर्ण बताया तहसील साहू समाज अभनपुर के अध्यक्ष ब्रह्मानंद साहू ने अपने उद्बोधन में दानवीर भामाशाह की जीवन पर प्रकाश डालते हुए प्रेरणा लेकर समर्पित भाव से कार्य करना चाहिए अध्यक्ष जिला साहू समाज देवनाथ साहु ने अपने ओजपूर्ण उद्बोधन में सामाजिक ताने-बाने पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि एक विधवा गरीब मां चार बच्चों को पाल सकती है लेकिन दुर्भाग्य की बात है की चार बच्चे बड़े होकर एक मां को नहीं पाल पा रहे हैं जो की सामाजिक बुराई है इसे सुधारना होगा तभी समाज व राष्ट्र का विकास होगा थाना प्रभारी आशीष राजपूत ने सैनिक सम्मान को सराहनीय पहल बताया सम्मानित होने वाले पूर्व सैनिकों ने भी सबके सामने अपने अपने कार्यकाल के अनुभव को साझा जाना।

सम्मानित हुए पूर्व सैनिकों में नायक योगेश कुमार साहू अभनपुर ,हवलदार संतोष कुमार साहू अभनपुर ,हवलदार ओमप्रकाश ध्रुव आलेखूंटा ,रवि कुमार वर्मा बड़े करेली ,राकेश कुमार सोनी नवापारा नगर ,सेवानिवृत्त शिक्षक मोहनलाल मानिकपन राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक ,हवलदार क्लर्क खिलेश कुमार वर्मा दुर्ग जिला का गरिमामय माहौल में सम्मान कियाबनाएं।


भामाशाह साहू सद्भाव समिति के संरक्षक मकसूदन राम साहू बरीवाला एवं नारायण साहू के द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी लोगों में जोश और रोमांच भर दिया देश के प्रति प्रेम भाव विभोर कर दिया तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माटी पुत्र जुझारू कर्मठ प्रदेश अध्यक्ष साहू समाज छत्तीसगढ़ के टहल राम साहूने अपने ओजपूर्ण उद्बोधन में सामाजिक बुराइयों पर प्रहार किया जैसे कि नशा नारी उत्पीड़न सामाजिक दंड प्रक्रिया के साथ ही संस्कारवान बनाने पर जोर दिया संस्कार से समाज व राष्ट्र का नवनिर्माण होगा हम सबकी जवाबदारी बनती है कि संस्कारवान बने और बनाएं।

कार्यक्रम में मोहनलाल मानिकपन घनश्याम साहू मकसूदन राम साहू बरीवाला श्री राम सोन रोमन लाल साहू मानिक राम साहू कोमल सिंह साहू डॉ रमेश कुमार सोनसायटी डेरहू राम साहू बहुर राम साहू संपत साहू पूर्णेन्द्र साहू रविशंकर साहू खियाराम साहू लाल साहू दिनेश कुमार साहू नारायण साहू हेमलाल साहू राम नारायण साहू टिकेश्वर प्रसाद साहू एवं नगर साहू समाज परीक्षेत्र नवापारा नगर से मेघनाथ साहू परदेसी राम साहू छन्नूलाल साहू भागवत साहू गेंदलाल साहू लच्छीसाहू रज्जू गुरुजी धीरज साहू लखन लाल सुखराम भगत रवि शंकर साहू कन्हैया साहू गोपाल साहू दीपक साहू धनमती साहू दुकलहीन साहू हैमिन साहू विद्या साहू मोहिनी साहू हेमलाल साहू रवि साहू चंद्रहास साहू रामकुमार हिरवानी आरके साहू थाना नवापारा चंद्रिका साहू पवन यदु एवं गणमान्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति में सैनिक सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन भामाशाह साहू सद्भाव समिति के सचिव डॉक्टर रमेश कुमार सोनसायटी एवं उपाध्यक्ष रोमन लाल साहू ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम की समापन की घोषणा की।

Author Profile

Dipak Sahu
Dipak Sahuदीपक साहू (नवापारा-राजिम, गरियाबंद)
दीपक साहू, नवापारा-राजिम से उभरते हुए पत्रकार है, ये छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले, राजिम-नवापारा की स्थानीय न्यूज़ और घटनाये प्रकाशित करते है।