दिनांक : 20-Sep-2024 06:28 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

रायपुर : विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की समाप्ति पर सभी को धन्यवाद किया

27/07/2024 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh, India    

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कल सदन की समाप्ति पर सभी सदस्यों, अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से सदन का पावस सत्र की कार्यवाही सफलतापूर्वक संपन्न हुई है।

डॉ. सिंह ने विशेष रूप से उन सदस्यों की सराहना की, जिन्होंने अपनी महत्वपूर्ण बातें रखी और विधायकों के बीच स्वस्थ चर्चा और विचार-विमर्श को प्रोत्साहित किया। उन्होंने यह भी कहा कि सदन के सभी कर्मचारियों ने अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन किया और सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विधानसभा अध्यक्ष ने इस सत्र के दौरान पारित किए गए महत्वपूर्ण विधेयकों और प्रस्तावों का भी उल्लेख किया और कहा कि ये विधेयक राज्य के विकास और जनहित में महत्वपूर्ण साबित होंगे। अंत में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने सभी को शुभकामनाएँ देते हुए सदन के पावस सत्र की समाप्ति की घोषणा की और कहा कि वह भविष्य में भी सभी के सहयोग की अपेक्षा करते हैं।

नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत ने सत्र समापन के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह को बधाई दी. उन्होंने नए सदस्यों से कहा कि अभी आप नए हैं, अगली बार आपको परेशान करेंगे. 5 दिनों के सत्र में 4 स्थगन को सुना हैl नेता प्रतिपक्ष ने सभी मंत्रियों और सदन के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सेवा हम सबको मिलकर करनी है l उन्होंने कहा पांच दिन के सत्र में हमारे चार स्थगन को पूरी तरह सुना l विधानसभा अध्यक्ष ने हमें चर्चा का पूरा अवसर दिया l हम भले ही पक्ष विपक्ष के हों, लेकिन हम सभी को मिल-जुलकर छत्तीसगढ़ के विकास के लिए काम करना है l

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।