दिनांक : 18-Jan-2025 12:58 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter

छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल नियुक्त किए गए रामेन कुमार डेका छत्तीसगढ़ के 10वें राज्यपाल होंगे

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्म ने शनिवार देर रात विभिन्न राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति पर मुहर लगाई. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कुल 9 राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की घोषणा की गई है. छत्तीसगढ़ में रामेन कुमार डेका को नया राज्यपाल बनाया गया है, जो विश्व भूषण हरिचंदन की जगह लेंगे

असम से दो बार सांसद रहे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त राज्यपाल रामेन कुमार डेका असम में भाजपा के संस्थापक सदस्य रहे हैं. 1980 के आसपास राजनीति में सक्रिय हुए राज्यपाल डेका असम की मंगलदोई सीट से 2009 में पहली बार सांसद निर्वाचित हुए और फिर 2014 में भी सांसद निर्वाचित हुए थे.