![](https://i0.wp.com/gondwanaexpress.com/wp-content/uploads/2024/12/cm-vishnu-dev-saay.jpeg?fit=1024%2C1024&ssl=1)
राज्य शासन के वित्त विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने राज्य के शासकीय सेवकों के अनुरूप निगम, मंडल , आयोग, अर्धशासकीय एवं अनुदान प्राप्त संस्थाओं के कर्मचारियों को माह फरवरी 2018 से जून 2018 तक की अवधि के एरियर राशि के भुगतान किए जाने की स्वीकृति दे दी है।