दिनांक : 15-Feb-2025 10:43 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter

बलरामपुर : जिला शिक्षा अधिकारी ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण, अनियमितता पर की कार्रवाई

बलरामपुर. जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एन. मिश्रा ने शंकरगढ़ विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला बगीचापारा, प्राथमिक शाला आसनपानी और प्राथमिक शाला तावरपानी में मध्याह्न भोजन (एमडीएम) पंजी और और कार्यालयीन पंजियां सही तरीके से संधारित नहीं की गई थी। जिस पर प्रधान पाठक श्री बैजनाथ यादव, श्री काली यादव श्री चंद्रप्रकाश यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। नोटिस का संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उक्त प्रधान पाठकों का एक वेतन वृद्धि असंचयी रूप से रोकी गई।

अनुपस्थित शिक्षकों पर भी हुई कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान विभिन्न आश्रमों और विद्यालयों में अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों पर भी आवश्यक कार्रवाई की गई। जिसमें श्री अजहरुद्दीन अंसारी (शिक्षक, माध्यमिक शाला जामपानी), श्री बिजेंद्र राम (सहायक शिक्षक, प्राथमिक शाला आसनपानी) का दो दिवस, श्री शंकर प्रसाद (सहायक शिक्षक, प्राथमिक शाला बगीचापारा) का 13 दिवस, श्री बिरसज मिंज (सहायक शिक्षक, सलंगन शाला प्राथमिक शाला धसका), श्री जयप्रकाश (भृत्य) और श्री धुपन राम (भृत्य, बालक आश्रम जामपानी) का एक-एक दिवस वेतन रोका गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि शिक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी ऐसे औचक निरीक्षण कर अनियमितता पाये जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।