जिले के ग्राम रानीपरतेवा निवासी गोवर्धन निषाद, ग्राम फुलझर निवासी देवमणि एवं कुलेश को माटराईज्ड ट्रायसायकल तथा ग्राम नवाडिही निवासी ईश्वरी ठाकुर, ग्राम कुटेना निवासी रामकली कंवर और अतरमरा निवासी श्रवण कुमार को सामान्य ट्रायसायकल मिलने पर वे बहुत खुश हैं। उक्त सभी अस्थिबाधित श्रेणी के दिव्यांग है। इन्होने अपने चलते फिरने की सहूलियत के लिए मोटराइज्ड ट्रायसिकल व सामान्य ट्रायसायकल प्रदान करने समाज कल्याण विभाग में आवेदन प्रस्तुत किये थे।
आवेदन परीक्षण उपरांत समाज कल्याण विभाग द्वारा उक्त सभी दिव्यांगजनों को विभाग की कृत्रिम अंग उपकरण प्रदाय योजना अंतर्गत एक-एक नई मोटराइज्ड/सामान्य ट्रायसाइकिल उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टोरेट में आयोजित मेगा लीगल सर्विस कैम्प के दौरान अतिथियों ने अपने कर कमलों से दिव्यांगों को ट्रायसायकल प्रदान किये। चलने का सहारा मिलने पर दिव्यांगजनों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अब वे स्वयं से आने जाने में सक्षम है। अब उन्हें किसी सहारे की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने ट्रायसायकल उपलब्ध कराने के लिए एक स्वर में शासन-प्रशासन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किये हैं।
Author Profile
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
- Chhattisgarh19/11/2024छत्तीसगढ़ ने मत्स्य पालन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर फिर लहराया परचम, कांकेर जिला बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड के लिए हुआ चयनित
- Chhattisgarh19/11/2024मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत सीआरपीएफ के बस्तरिया बटालियन परिसर में लगाया नीम का पौधा
- Chhattisgarh19/11/2024छत्तीसगढ़ में नक्सल आपरेशन में मिल रही सफलता की पूरे देश में हो रही है प्रशंसा : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- Chhattisgarh19/11/2024मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म टैक्स फ्री करने की घोषणा की