कोलकाता: दुर्गा पंडाल में महिषासुर की जगह गांधी की मूर्ति लगाने पर FIR, विवाद के बाद बदलाव
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में दुर्गा पूजा पंडाल में आयोजक "हिंदू महासभा" ने गांधी को ‘असुर’ के रूप में दिखाया। पश्चिम बंगाल कांग्रेस के नेता कौस्तव बागची ने रविवार को कोलकाता पुलिस में इस मामले में जीरो एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत की। बागची ने कहा कि गांधी को 'असुर' के रूप में चित्रित करना "देशद्रोह का कार्य" है और उन्होंने पूजा को तत्काल रोकने की मांग की।
वहीं पूजा पंडाल के आयोजक चंद्रचूड़ गोस्वामी ने कहा कि उन्होंने मूर्ति को खुद से नहीं बदला है बल्कि उन्हें यह बदलाव करने के लिए मजबूर किया गया है।
बता दे अखिल भारतीय हिंदू महासभा द्वारा आयोजित कोलकाता में दुर्गा पूजा के दौरान महिषासुर की जगह महात्मा गांधी की तरह दिखने वाली प्रतिमा लगाई गई थी जिसे बाद में विवाद बढ़ने पर दुर्गा पूजा पंडाल के आयोजकों ने 'महिषासुर' की मूर्ति को एक विग और एक मूंछ लगा दी।...