छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के रायपुर संभाग अध्यक्ष है प्रफुल्ल साहू
रविवार को रायपुर लोकसभा क्षेत्र के आरंग, अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 200 युवा साथी लखौली कि सभा में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल व विधायक गुरु खुशवंत साहेब के समक्ष प्रफुल्ल साहू एवं रविकांत तारक के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हो गए सभी शामिल होने वाले
युवासाथियो को बृजमोहन अग्रवाल, गुरु खुशवंत साहेब ने अंगवस्त्र पहनाकर भाजपा प्रवेश कराया । इस अवसर पर के.के.भारद्वाज , विनोद साहू , सतीश सोनकर , प्रशांत नेभवाणी आदि ने भाजपा में शामिल होने वाले साथियों का पुष्प वर्षा से स्वागत किया इसे बड़ी उपलब्धि के रूप में माना जा रहा है शामिल होने वाले प्रफुल्ल साहू, रविकांत तारक(सोनु दिवाना),रायपुर लोकसभा क्षेत्र में जमीनी स्तर पर युवाओं में अच्छी पकड़ रखते है सभी छात्र-छात्राओ के हित में अक्सर अपनी आवाज बुंलद करते आ रहे चाहे शिक्षा के विषय में हो या स्वास्थ्य के विषय मे ये लोग हमेशा समाजिक व जनहित मुद्दे को लेकर हमेशा आगे रहते है
भाजपा में शामिल होने वाले में प्रफुल्ल साहू, रविकांत तारक, पुनाराम टंडन, दिवाकर साहू, त्रिलोकी साहू, कुणाल तारक विकास साहू, भूषण साहू, अश्विनी साहू, आशीष साहू, रामेश्वर साहू, खुमान साहू, तीरथ साहू, भीखम साहू, माहताब मैथिल, के पी साहू, रामेश्वर साहू, भोला मानिकपुरी,
नरेंद्र यादव, देवेंद्र यादव, वीनू नेताम, किशोर यादव, लकेश्वर साहू, डोमेश साहू, टिकेश साहू, नवीन साहू, भूपेश साहू, टुकेश सेन, टीकेश्वर चंद्राकर, प्रदीप यादव, खोमन साहू, अनिल साहू, रूपेश साहू, निमेष साहू, राज साहू, गौरव साहू, संदीप धीवर, विवेक चंद्रकार, लाला साहू, टूमेष साहू, सतीश साहू ,भूपेंद्र धीवर एव बड़ी संख्या में युवासाथी मौजूद थे , बृजमोहन अग्रवाल व गुरु खुशवंत साहेब जी ने सभा को सम्बोधित करते हुए
भारत माता की जय के साथ शुरुआत की और सभी युवाओं को आगे आकर मोदी के 400 पार को सफल बनाने में सभी से सहयोग और मतदान करने की अपील किया। औऱ लोगो को बताया कि भाजपा सरकार में मोदी जी की कार्यशैली का ही परिणाम है कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और लगातार बड़ी संख्या में लोग इससे जुड़ रहे हैं ।
साहू समाज रायपुर संभाग के अध्यक्ष प्रफुल्ल साहू ने भाजपा में शामिल होने पर इसका श्रेय आरंग के लोकप्रिय विधायक गुरु खुशवंत साहेब जी के व्यवहार एवं कार्यशैली को देते हुए भाजपा में शामिल होने की बात कही ।