दिनांक : 24-Nov-2024 07:37 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter

Weather Update: रायपुर और बिलासपुर संभाग में मौसम बदलाव के आसार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। रायपुर और बिलासपुर संभाग में अंधड़ चलने के साथ बूंदाबांदी के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं। ऐसा इसलिए कहा जाए रहा है क्योंकि, देश में प्री मानसून की एंट्री हो गई है। केरल के कई जिलों में बीते दिनों जमकर बारिश हुई है।

मानसून की एंट्री का असर अब छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा और प्रदेश की जनता को जल्द गर्मी से राहत मिलेगी। प्रदेश में अचानक मौसम में बदलाव होगा और जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में 11 जून तक मानसून दस्तक दे देगा।

वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा और प्रदेश में अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक रह सकता है। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर रामेत प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक और तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। राजधानी रायपुर समेत आस-पास के कई इलाकों में जल्द ही बारिश हो सकती है।

https://www.jantaserishta.com/local/chhattisgarh/there-is-a-possibility-of-change-in-weather-in-raipur-and-bilaspur-division-3299094

https://www.jantaserishta.com/local/chhattisgarh/there-is-a-possibility-of-change-in-weather-in-raipur-and-bilaspur-division-3299094