दिनांक : 31-Aug-2025 05:33 PM
Follow us : Facebook

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण

अध्यापन सह मार्गदर्शन केंद्र आड़ावाल जगदलपुर द्वारा जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं मुद्र लेखन (टायपिंग) दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन परीक्षा मंडल के द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में भाग लेने वाले आवेदक (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति) कार्यालय में आकर निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

उक्त मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण होने पर उन्हे प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण जुलाई 2025 से प्रारंभ की जाएगी।

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदक निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु अध्यापन सह मार्गदर्शन केंद्र आड़ावाल जगदलपुर में कार्यालयीन दिवस में प्रातः 10 से दोपहर 3 बजे के मध्य संपर्क कर सकते हैं।