दिनांक : 03-Sep-2025 01:13 AM
Follow us : Facebook

गरियाबंद: राजिम के मिनी स्टेडियम में शुरू हो रही जिलेस्तर की प्रथम राजीव लोचन क्रिकेट अकादमी, लड़के-लड़कियों को मिलेगा उत्तम प्रशिक्षण

राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव के भरपूर सहयोग से गरियाबंद जिला के फिंगेश्वर-राजिम विकासखंड में स्थित राजीव लोचन मिनी स्टेडियम मैदान में जिले की प्रथम राजीव लोचन क्रिकेट अकादमी की स्थापना की जा रही है।

क्रिकेट अकादमी में ICC से सर्टिफाइड कोच एवं इस्पात टाइम्स रायपुर के वरिष्ठ प्रत्रकार बिशेष दुदानी (अग्रवाल) एवं खेल विशेषज्ञ खिलेश गुप्ता BPed 6 वर्ष से 25 वर्ष तक के  भावी खिलाड़ियों को कोचिंग देंगे। गौरतलब है कि इलाके के काफी बच्चे अभी दूर रायपुर जा कर क्रिकेट सीख रहे है, उन्हें अब यही राजिम में अच्छी सुविधाएं मिल जाएगी।

अकादमी में बच्चो को खेल के अलावा पर्सनालिटी डवेलपमेंट, क्रिकेट के किट, मैट, बॉल्स, ग्लूकोस पानी, बिस्कुट आदि की भी व्यवस्था की जाएगी।

नियमित प्रैक्टिस करवा कर भविष्य में जिला गरियाबंद स्तर की लड़के एवं लड़कियों की अंडर 10, अंडर 15, अंडर 19 एवं सीनियर टीम तैयार की जाएगी। आगे इन्ही प्रतिभावान खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ राज्य के ट्रायल एवं आईपीएल टीम्स जैसे कोलकाता नाईट राइडर, लखनऊ सुपर जेंट्स, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब सुपर किंग्स की ट्रेनिंग फैसिलिटी में चयन के लिए भेजा जायेगा।

गरियाबंद जिले के सभी क्रिकेट सीखने इच्छुक लड़के-लड़कियां 6 वर्ष से 25 वर्ष तक कॉल या व्हाट्सप्प से 9109355271 पर हमे संपर्क कर सकते है।