दिनांक : 18-Nov-2025 05:29 AM
Follow us : Facebook

कांसाबेल में आयोजित मुद्रा एवं बैंक क्रेडिट मेला में 56 महिला समूहों को एक करोड़ 20 लाख का बैंक लोन स्वीकृत

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन श्बिहानश् के अंतर्गत विकासखंड कांसाबेल में मुद्रा एवं बैंक क्रेडिट मेला का  आयोजन किया गया। इस अवसर पर 56 महिला स्व-सहायता समूहों को कुल एक करोड़ 20 लाख रुपये की बैंक लिंकेज अंतर्गत ऋण राशि स्वीकृत की गई। साथ ही व्यक्तिगत रूप से 68 महिलाओं को 74 लाख रुपये के मुद्रा लोन की स्वीकृति और  2 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 4 लाख रुपये के चेक प्रदान किए गए।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीरामनी पैंकरा रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री प्रमोद गुप्ता, जनपद सदस्य श्रीमती पिंकी भगत एवं श्रीमती रोशनी चौहान, श्री केशव पांडे और श्री घनश्याम अग्रवाल उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त एल.डी.एम. श्री वाल्टर भेंगरा, श्री अखिल, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप मरावी, विकासखंड परियोजना प्रबंधक श्री कमलेश श्रीवास, ए.डी.ई.ओ., ए.सी. सहित सभी बैंक प्रबंधक एवं बिहान की 465 महिलाएँ कार्यक्रम में शामिल हुईं। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया और बैंक अधिकारियों ने समूहों को वित्तीय साक्षरता एवं बैंकिंग प्रक्रियाओं की जानकारी प्रदान की।