
छत्तीसगढ़ शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभागद्वारा युवा कल्याण के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान, सेवाओं और अभिनव प्रयासों को सम्मानित करने हेतु युवा रत्न सम्मान योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जारी की गई है। इस योजना का उद्देश्य प्रतिभाशाली युवाओं एवं स्वैच्छिक संगठनों को प्रोत्साहित करना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित होने के लिए प्रेरित करना है। योजना के तहत व्यक्तियों और संस्थाओं के योगदान को मान्यता देने तथा सम्मानित करने के उद्देश्य से 5 दिसंबर 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
युवा रत्न सम्मान विभिन्न क्षेत्रों में प्रदान किया जाएगा, जिनमें प्रमुख रूप से सामाजिक, साहित्य, उद्योग, शिक्षा, खेल, पर्यावरण, महिला एवं बाल विकास, मीडिया, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी दिव्यांगजन क्षेत्र कला, संगीत एवं लोक कला शामिल है। इन क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य हेतु चयनित प्रत्येक युवा को 1 लाख रुपये की पुरस्कार राशि, पदक, प्रमाणपत्र, शॉल प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, साधारण एवं विशिष्ट सेवा कार्यों के लिए व्यक्ति को 2.5 लाख रुपये, स्वैच्छिक संगठन को 5 लाख रुपये का विशेष छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान प्रदान किया जाएगा।
आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए। आयु 15 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जिस वित्तीय वर्ष हेतु पुरस्कार प्रदान किया जाना है, उसके अनुसार 1 अप्रैल को आयु 15 वर्ष पूर्ण तथा 31 मार्च को 29 वर्ष से कम होना अनिवार्य है। इच्छुक युवा एवं संगठन अपने आवेदन कार्यालयीन समय में कार्यालय खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में 5 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं।
