
पाण्डुका थाना, जिला गरियाबंद के अंतगर्त 9 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन के दिन भीषण सड़क हादसे की खबर आयी है।
शाम पांच बजे नवदंपति मनोज पटेल एवं मनीषा पटेल अपनी 1.5 वर्षीया नवजात बच्ची के साथ अपनी बहन के घर रक्षाबंधन के पावन अवसर पर पाण्डुका के खट्टी ग्राम में राखी बंधवाने जा रहे थे, तभी जतमई की तरफ से आ रही एक तेज़ ईको कार के युवा चालाक ने जोर की टक्कर मार दी।
पति पत्नी एवं बच्ची टक्कर के जोर से बहुत दूर जाकर गिरे मौकाए वारदात पर पति पत्नी की मृत्यु हो गयी। पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखते हुए कार्यवाही की बच्ची को राजिम के सरकारी अस्पताल में तुरंत उपचार हेतु भेज दिया।
राजिम के सरकारी अस्पताल से बच्ची को नवापारा के कुर्रा में स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल के ICU यूनिट में रेफेर कर दिया गया है।
डॉक्टर से हुए बातचीत के अनुसार बच्ची अभी कोमा में है, दिमाग में खून के थक्के जाम हो गए है। बच्ची कभी कभी दर्द से झटके खा रही है। बच्ची के कंधे में भी फ्रैक्चर हुआ है। अभी 72 घंटे बच्ची को पूरी निगरानी में रखा गया है। बच्ची के होश आने पर आगे का उपचार संभव है।
वरिष्ठ पत्रकर बिशेष दुदानी के फील्ड रिपोर्टिंग अनुसार पाण्डुका पुलिस थाना ने नवदंपति मनोज पटेल एवं मनीषा पटेल का पोस्टमार्टम करवा कर, परिवार को अंतिम संस्कार हेतु पार्थिव शरीर सुपुर्द कर दिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।