
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में विभिन्न व्यवसायों में डिप्लोमा प्राप्त कर रोजगार-स्वरोजगार हेतु युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। सत्र 2025-26 में अलग-अलग चरणों में ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा है। आईटीआई में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल 16 जुलाई सुबह 10 बजे से 23 जुलाई रात्रि 11 बजकर 59 मिनट तक खुला रहेगा। तृतीय चरण में प्रवेश के लिए एनआईसी द्वारा मेरिट सूची 24 जुलाई को जारी किया जाएगा। एनआईसी द्वारा चयन सूची 25 से 28 जुलाई तक और संस्थाओं द्वारा प्रवेश 29 जुलाई से 1 अगस्त तक दिया जाएगा। इसी तरह चतुर्थ चरण में एनआईसी द्वारा चयन सूची 2 से 5 अगस्त तक और संस्थाओं द्वारा प्रवेश 6 से 8 अगस्त तक दिया जाएगा।
अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट https://cgiti.admissions.nic.in/ पर जाकर या निकटतम च्वाइस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के लिए 10वीं की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, स्थायी जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्थानांतरण प्रमाण पत्र की छायाप्रति एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। प्रवेश प्रक्रिया राज्य शासन द्वारा निर्धारित काउंसिलिंग कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आईटीआई संस्था में उपस्थित होकर कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।
