दिनांक : 01-Aug-2025 02:09 AM
Follow us : Facebook

‘केन्द्रीय क्षेत्र छात्रवृत्ति योजना’ अंतर्गत वर्ष 2025-26 हेतु अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति के छात्रों से आवेदन आमंत्रित

आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि भारतीय वृक्षारोपण प्रबंधन संस्थान, बेंगलुरू (आईआईपीएमबी) भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत एवं स्वायत्त संगठन हैं, जो कृषि व्यवसाय, वस्तुओं, वृक्षारोपण और संबंधित क्षेत्रों पर केंद्रित है। संस्थान को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए केन्द्रीय क्षेत्र छात्रवृत्ति हेतु मान्यता प्राप्त है। आईआईपीएनबी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के लिए “केन्द्रीय क्षेत्र छात्रवृत्ति योजना’’ अंतर्गत शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। पात्रता मानदंड चयन तथा आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी आईआईपीएमबी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि यह संस्थान तीन 24 माह के एआईसीटीई अनुमोदित पीजीडीएम कार्यक्रम प्रदान करता है, जिसमें कृषि व्यवसाय एवं वृक्षारोपण प्रबंधन, खाद्य प्रसंस्करण एवं व्यवसाय प्रबंधन, और कृषि निर्यात एवं व्यवसाय प्रबंधन शामिल हैं। आईआईपीएमबी,  प्रबंधन के फेलो कार्यक्रम (एफपीएम) और कृषि व्यवसाय एवं वृक्षारोपण प्रबंधन में एक कार्यकारी व्यावसायिक प्रमाण-पत्र कार्यक्रम (ईपीसीपी एबीपीएम) भी प्रदान करते हैं।