सेवा पखवाड़ा – 105 जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में आदि सेवा केन्द्र का हुआ शुभारंभ
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिवस आदि सेवा पर्व अंतर्गत राजनांदगांव जिले के 105 जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में आदि सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया गया। इसके अंतर्गत छुरिया विकासखंड के 67 गांव, डोंगरगढ़ विकासखंड के 28 गांव, डोंगरगांव विकासखंड के 8 गांव तथा राजनांदगांव विकासखंड के 2 गांव में आदि सेवा केन्द्र की स्थापना की गई है। आदि कर्मयोगी अभियान के तहत शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराना है। आदि सेवा केन्द्र सिंगल विंडो समाधान केन्द्र के रूप में कार्य करेगी। जिससे ग्रामीणों को अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिए विकासखंड एवं जिला मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी। सेवा केन्द्रों के माध्यम से जनजातीय वर्ग को शत-प्रतिशत संतृप्तिकरण सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, किसान क्रेडि...








