स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालयों के रिक्त पदों हेतु 24 नवंबर को होगी ओपन काउंसलिंग
जिला शिक्षा अधिकारी एवं सचिव, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय, सूरजपुर द्वारा जारी विज्ञापन क्रमांक 4811/SAGES/अंग्रेजी माध्यम/शि/2025-26 दिनांक 17.07.2025 के तहत जिले के स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। चयनित अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के माध्यम से विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापना प्रदान की गई थी, किन्तु नियुक्ति आदेश में उल्लेखित समयावधि में कार्यभार ग्रहण नहीं करने के कारण कुछ पद रिक्त रह गए हैं।
इन रिक्त पदों पर प्रतीक्षा सूची से पदांकन हेतु ओपन काउंसलिंग दिनांक 24 नवंबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग सभा कक्ष, कार्यालय जिला पंचायत सूरजपुर (छत्तीसगढ़) में होगी। अभ्यर्थियों को समय प्रातः 10:30 बजे तक उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी।
काउंसलिंग के प्रमुख निर्देश इस प्रकार हैं कि अभ्यर्थी समस्त शैक्षणिक एवं व्यव...









