
दुर्ग एवं बस्तर संभाग के 876 तीर्थ यात्रियों का दल अयोध्या धाम के लिए रवाना
दुर्ग एवं बस्तर संभाग के 13 जिलों के 876 तीर्थ यात्रियों का दल आज विशेष ट्रेन से रवाना हुआ। लोक सभा सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने राजनांदगांव और स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने दुर्ग रेलवे स्टेशन से इस विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू किए गए श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना अंतर्गत श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम की निःशुल्क यात्रा कराई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत राज्य में 29 हजार से अधिक श्रद्धालु अयोध्या धाम की यात्रा कर चुके हैं। राजनांदगांव और दुर्ग रेल्वे स्टेशन से रवाना होने वाले श्रद्धालुओं में अयोध्या धाम की यात्रा को लेकर भारी उत्साह एवं खुशी झलक रही थी। श्रद्धालु जयश्री राम के जयकारे के साथ ढोल-मंजीरे की मंगल ध्वनि के साथ रवाना हुए।
सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने कहा कि प्रभु श्री राम अपने वनवास काल का अधिकतम समय छत्त...