दिनांक : 18-Apr-2025 06:56 PM
Follow us : Facebook

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के CRPF के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से कैम्प में भीषण गोलीबारी, 2 जवानों की मौत

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में CRPF एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से भीषण गोलीबारी की है. जिसमें दो जवानों की मौत हो गई है. जबकि दो जवान जख्मी हो गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

सामरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भूताही गांव में स्थित सीएएफ के 11वीं बटालियन के कैंप में आज बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे सीआरपीएफ जवान अजय सिदार ने सर्विस इंसास राइफल से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इस घटना में जवान रूपेश पटेल और संदीप पांडेय की मौत हो गई और जवान अंबुज शुक्ला और राहुल बघेल जख्मी हो गए हैं.

सरगुजा क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग ने बताया कि घटना के बाद गोलीबारी करने वाले जवान सिदार को पकड़ लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. गर्ग ने बताया कि घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत खतरे से बाहर है.