दिनांक : 18-Apr-2025 06:48 PM
Follow us : Facebook

विशेष लेख: दुर्ग में हुए बच्ची पर कुकर्म जैसी घटना रोकने का सुझाव: महतारी पराक्रम मोबाइल ऐप

रायपुर। 6 अप्रैल 2025 रविवार को हुई छत्तीसगढ़ प्रदेश के दुर्ग जिले में देश एवं इंसानियत को शर्मसार करने वाली वीभत्स कुकर्म हुआ। एक छह वर्ष की अबोध मासूम बालिका जो अपने घर के पास धार्मिक आयोजन में भोजन करने गयी थी, वहां पर उसके साथ बलात्कार के पश्चात हत्या कर दी गयी। मुख्य आरोपी को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, स्थानीय लोगो में खूब रोष है।

अब सवाल मन में बार बार चुभता है की उस मासूम बालिका का क्या दोष, कानून अपने हिसाब से तय समय पर फांसी की अधिकतम सजा भी दे देगा पर क्या इससे भविष्य में ऐसी समान घटनाएं रुक पायेगी? 

ऐसी घटनाओं को सिर्फ सावधानी से ही रोका जा सकता है। उदहारण के तौर पर अमेरिका में अगर कोई भी बच्चे से ऑनलाइन चैट के माध्यम से या आमने-सामने अनुचित संपर्क साधने की कोशिश करता है तो बच्चे के अभिवावक तुरंत पुलिस को सुचना देते है फिर FBI जाल बिछा कर ऐसे आरोपियों को पकड़ लेती है उन्हें सजा होती है फिर जेल से छूटने के बाद भी जैसे यहाँ आधार कार्ड नंबर है वहां सोशल सिक्योरिटी नंबर है, तो उनके सोशल सिक्योरिटी नंबर को अपने पुलिस डाटाबेस में चाइल्ड ऑफेंडर (child offender) के तौर पर दर्ज कर लेती है।

हमारे देश में ऐसी सजा काट चुके अपराधियों का डाटा एवं फोटो एक मोबाइल ऍप एवं थाने की सुचना पटल में सार्वजानिक कर देनी चाहिए ताकि अभिवावक सचेत रहे।

महतारी पराक्रम मोबाइल ऐप – एक विचार एक सुरक्षित समाज 

अमेरिका में हर गली मोहल्ले की सुरक्षा वहां की अपनी कम्युनिटी वाच करती है, जो बारी-बारी से हर घर के पुरुष देर रात को पहरा देकर करते भी है। कम्युनिटी वाच से सबक लेते हुए हमे भी “गुलाब गैंग” की भांति ही हर घर मोहल्ले की स्रियो माताओं को इस मुहीम में जोड़ना होगा।

  1. महतारी पराक्रम मोबाइल ऐप के तहत सरकार को एक मोबाइल एप्लीकेशन डेवेलोप करना होगा, हर क्षेत्र की महिलाये वार्ड स्तर पर जो भी वर्तमान महतारी वंदना योजना का लाभ ले रही है। उन्हें ये एप्लीकेशन में कार्य करना अथवा इनस्टॉल करना अनिवार्य रहेगा, जिससे उन्हें महीने के महीने 1000 रूपये की राशि मिलती रहे।
  2. महिला के पास फ़ोन नहीं है तो पुरुष या घर के किसी भी सदस्य फ़ोन का इस्तेमाल कर सकती है बस अपना आधार कार्ड डालके का KYC करना होगा और अपना थाना क्षेत्र विकल्प चुनना होगा।
  3. महिलाओ को अपनी आस पास में हो रही असामाजिक पुरषो द्वारा बच्चो के आस पास अनुचित वव्यवहार, नशा, बलवा आदि को इस मोबाइल एप्लीकेशन में एक इमरजेंसी रेड बटन दबा के डालना होगा।
  4. ये मोबाइल एप्लीकेशन प्रदेश में चल रही 112 की डिजिटल इकाई से जुडी रहेगी और तुरंत 112 की टीम को सूचित करेगी घटनास्थल में पहुंचने हेतु फिर पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी।
  5. जो महिलाये मोबाइल एप्लीकेशन का नियमित उपयोग करती हो, प्रशासन को सूचनाएं देती हो उन्हें शासन 15 अगस्त या 26 जनवरी को सम्मानित भी कर सकता है।
  6. भविष्य में पुलिस प्रशासन ऐसे रजिस्टर्ड अपराधियों की जानकारी भी एप्लीकेशन के सुचना पटल में डाल सकती है। महिला का निवास थाना का मैपिंग विकल्प चुनने से होगा जायेगा।
  7. महतारी पराक्रम मोबाइल एप्लीकेशन में महिला बाल विकास, आदिवासी विभाग, रोजगार की जानकारी, स्वरोजगार लोन, SHG ग्रुप लोन, बिहान योजना आदि जरुरी शासकीय योजनाए भी नोटिफिकेशन के द्वारा सूचित की जाती सकती है जिससे ये एप्लीकेशन महिलाओ को नियमित उपयोगी भी होता रहेगा।

याद रहे महतारी पराक्रमी भी है
खूब लड़ी थी मर्दानी वो झाँसी वाली रानी थी। 

प्रधानसंपादक की कलम से 

श्रीमती प्रियंका दुदानी। 

आप अपने और भी सुझाव इस विचार के साथ मुझे ईमेल के माध्यम से भेजे : gondwanamediagroup@gmail.com