दिनांक : 02-Sep-2025 09:47 PM
Follow us : Facebook

राजिम-गरियाबंद में गूंजेगा क्रिकेट: विधायक रोहित साहू, DSP निशा सिन्हा अन्य नेतागण देखेंगे 14 Sep 2025 भारत-पाकिस्तान का लाइव मैच

राजिम (गरियाबंद) 14 सितम्बर 2025 रविवार शाम सात बजे से राजिम क्रिकेट एसोसिएशन (गरियाबंद जिला स्तर) द्वारा भारत पाकिस्तान मैच की VIP लाइव स्क्रीनिंग की जाएगी। मैच को बड़े प्रोजेक्टर पर दिखाया जायेगा। मुख्य अथिति राजिम के विधायक रोहित साहू एवं गरियाबंद DSP निशा सिन्हा  एवं गरियाबंद जिले में क्रिकेट के प्रचार प्रसार हेतु संक्षेप वार्ता करेंगे, जिसमे वर्तमान में राजिम क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे सभी बच्चो को लाभ मिलेगा। राजिम क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट rajimcricket.com का भी अवलोकन किया जायेगा।

अन्य माननीय अथिति थाना प्रभारी अमृतलाल साहू, राजिम के SDM, राजिम तहसीलदार, पूर्व विधायक संतोष उपाधाय, नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव जी, राजिम नगर के प्रसिद्ध हस्ती राघोबा महाडिक, भाजपा मंडल अध्यक्ष रिकेश साहू जी, गरियाबंद जनसंपर्क के सहायक संचालक हेमनाथ सिदार, राजिम नगर के सभी 15 वार्ड के पार्षदगण एवं कई जानी मानी हस्ती का आगमन होगा।

गौरतलब है कि आज 02 सितम्बर 2025 को राजिम क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम अग्रवाल (बिशेष दुदानी) एवं सचिव खिलेश कुमार गुप्ता ने विधायक श्री  रोहित साहू जी को भारतीय टीम के विश्व कप 2024 के सुनहरे विजयी पल की यादगार तस्वीर, जिसमे महान खिलाड़ी विराट कोहली एवं कप्तान रोहित शर्मा भारत का तिरंगा पकड़े जश्न मन रहे है।

8 बजे सभी अथिति भारत पाकिस्तान के एशिया कप 2025 टी20 मैच का लुत्फ़ बड़े स्क्रीन पर उठा पाएंगे। कार्यक्रम में राजिम क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार विक्रम अग्रवाल (बिशेष दुदानी), सचिव एवं BPEd खिलेश कुमार गुप्ता, श्रीमती प्रियंका, विकास साहू, मलेश्वर धीवर, उत्कर्ष चंद्राकर, रजनी अग्रवाल मेज़बानी करेंगे।