
बिलासपुर: रेप पीड़िता महिला ने रोका सीएम विष्णु देव साय का काफिला, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक रेप पीड़िता ने शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के काफिले के सामने बैठकर जोरदार प्रदर्शन किया. घटना तब हुई जब मुख्यमंत्री रावत नाच महोत्सव में शामिल होने बिलासपुर पहुंचे थे. पीड़िता ने मुख्यमंत्री की गाड़ी रोकते हुए पुलिस और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और न्याय की गुहार लगाई.
https://www.youtube.com/watch?v=eQEGObVMra0
बिलासपुर के मंगला क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उसके साथ पहले दुष्कर्म हुआ था और आरोपी को जेल भेजा गया था. लेकिन जेल से रिहा होने के बाद आरोपी और उसकी पत्नी ने उसके घर में घुसकर न सिर्फ बेरहमी से उसकी पिटाई की, बल्कि उसके छोटे बच्चों के साथ अमानवीय और अश्लील हरकतें भी की.
आक्रोशित महिला ने मुख्यमंत्री के काफिले को करीब 15 मिनट तक रोके रखा और न्याय की मांग की. इस दौरान उसने अपनी चोटों और पिटाई के निशान का वीडियो भी दिख...