
एमसीबी : जिले में शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ, बच्चों को मिला विटामिन-ए और आयरन का सिरप
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे के मार्गदर्शन और नेतृत्व में आज जिला अस्पताल मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका निगम चिरमिरी के महापौर माननीय रामनरेश राय ने शिशु संरक्षण अभियान का उद्घाटन करते हुए स्वयं बच्चों को विटामिन-ए और आयरन सिरप पिलाकर इस जनहितकारी कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र राय और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एम.डी. वसीक अस्दक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि इस अभियान के अंतर्गत छह माह से 59 माह तक की आयु वाले बच्चों को आयरन-फोलिक एसिड सिरप तथा नौ माह से 59 माह तक के बच्चों को विटामिन-ए सिरप पिलाया जाएगा। इसके साथ ही जिन बच्चों का वजन कम है या जो कुपोषण की समस्या से जूझ रहे हैं उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराकर पौष्टिक आहार और आवश्यक चिकित्सकीय देखभ...