दिनांक : 24-Apr-2025 06:19 PM
Follow us : Facebook

Tag: op chaudhary

हमारी सरकार में झीरम के शहीदों के परिजनों को न्याय अवश्य मिलेगा : ओपी चौधरी

हमारी सरकार में झीरम के शहीदों के परिजनों को न्याय अवश्य मिलेगा : ओपी चौधरी

Chhattisgarh, Raipur
  वित्तमंत्री ओ.पी.चौधरी ने झीरम प्रकरण पर एक बार फिर पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व सीएम ने झीरम के शहीदों के परिजनों के जख्मों पर नमक छिडक़ने का काम किया है। चौधरी ने एक्स पर कहा कि नक्सल घटना चाहे झीरम की हो या भीमा मंडावी की शहादत का हो, या फिर कार्यकर्ताओं की सीरियल किलिंग का हो, इस तरह की सभी घटनाएं दुर्भाग्यजनक है। उन्होंने कहा कि झीरम घटना पर भूपेश बघेलजी कहा करते थे कि इसके सुबूत उनकी जेब में है। पांच साल वो सरकार में रहे, वो सुबूत कहां गए? उन्होंने झीरम के शहीदों के परिजनों के जख्मों पर नमक छिडक़ने का काम किया है। हमारी सरकार में झीरम के शहीदों के परिजनों को न्याय अवश्य मिलेगा।  ...
हमारी सरकार में झीरम के शहीदों के परिजनों को न्याय अवश्य मिलेगा : ओपी चौधरी

हमारी सरकार में झीरम के शहीदों के परिजनों को न्याय अवश्य मिलेगा : ओपी चौधरी

Chhattisgarh, Raipur
  वित्तमंत्री ओ.पी.चौधरी ने झीरम प्रकरण पर एक बार फिर पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व सीएम ने झीरम के शहीदों के परिजनों के जख्मों पर नमक छिडक़ने का काम किया है। चौधरी ने एक्स पर कहा कि नक्सल घटना चाहे झीरम की हो या भीमा मंडावी की शहादत का हो, या फिर कार्यकर्ताओं की सीरियल किलिंग का हो, इस तरह की सभी घटनाएं दुर्भाग्यजनक है। उन्होंने कहा कि झीरम घटना पर भूपेश बघेलजी कहा करते थे कि इसके सुबूत उनकी जेब में है। पांच साल वो सरकार में रहे, वो सुबूत कहां गए? उन्होंने झीरम के शहीदों के परिजनों के जख्मों पर नमक छिडक़ने का काम किया है। हमारी सरकार में झीरम के शहीदों के परिजनों को न्याय अवश्य मिलेगा।  ...