
पीपल्स केयर द्वारा ‘एक पीपल एक परिवार’ एक पुण्य कार्यक्रम: वन मंत्री श्री केदार कश्यप
‘पीपल रक्षितः रक्षितः’ के इस पावन मंत्र के साथ, 121 परिवारों ने 121 पीपल के पौधे लगाए, जो उनकी आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन की एक नई कहानी लिखेंगे। यह सिर्फ वृक्षारोपण नहीं था, यह प्रकृति के साथ एक गहरे रिश्ते को निभाने का क्षण था।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता, संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा, पीपल को सिर्फ एक पेड़ नहीं, बल्कि एक परिवार का हिस्सा बनाने के लिए पीपल्स केयर सामाजिक संस्था ने ग्राम पंचायत महुपाल बरई में एक अनोखी पहल शुरू की है। आज मैं यहां एक मंत्री के रूप में नहीं, बल्कि इस धरती के एक बेटे के रूप में खड़ा हूँ। पीपल केयर का ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ और ‘एक पीपल एक परिवार’ का यह अभियान, सिर्फ पेड़ लगाने का कार्यक्रम नहीं है, यह तो माँ और बच्चे के रिश्ते को फिर से परिभाषित करने जैसा है। मं...