
राजिम-गरियाबंद में गूंजेगा क्रिकेट: विधायक रोहित साहू के साथ अन्य नेतागण एव हस्तियाँ देखेंगे 14 Sep 2025 भारत-पाकिस्तान Asia Cup का लाइव मैच
राजिम (गरियाबंद) 14 सितम्बर 2025 रविवार शाम सात बजे से राजिम क्रिकेट एसोसिएशन (गरियाबंद जिला स्तर) द्वारा भारत पाकिस्तान मैच की VIP लाइव स्क्रीनिंग की जाएगी। मैच को बड़े प्रोजेक्टर पर दिखाया जायेगा। मुख्य अथिति राजिम के विधायक रोहित साहू एवं गरियाबंद DSP निशा सिन्हा एवं गरियाबंद जिले में क्रिकेट के प्रचार प्रसार हेतु संक्षेप वार्ता करेंगे, जिसमे वर्तमान में राजिम क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे सभी बच्चो को लाभ मिलेगा। राजिम क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट rajimcricket.com का भी अवलोकन किया जायेगा।
अन्य माननीय अथिति थाना प्रभारी अमृतलाल साहू, राजिम के SDM, राजिम तहसीलदार, पूर्व विधायक संतोष उपाधाय, नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव जी, राजिम नगर के प्रसिद्ध हस्ती राघोबा महाडिक, भाजपा मंडल अध्यक्ष रिकेश साहू जी, गरियाबंद जनसंपर्क के सहायक संचालक हेमनाथ सिदार, राजिम नगर के सभी वार्ड 1 से वार्...