
एमसीबी : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत खेल सप्ताह का द्वितीय दिवस हुई सम्पन्न
भारत सरकार की लोकप्रिय योजना “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के अंतर्गत मिशन शक्ति हब, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर द्वारा बालिकाओं की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और हर क्षेत्र में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से केन्द्रीय विद्यालय महौरपारा में खेल सप्ताह के द्वितीय दिवस का आयोजन किया गया। यह आयोजन कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशन, जिला कार्यक्रम अधिकारी आर.के. खाती के मार्गदर्शन और जिला मिशन समन्वयक श्रीमती तारा कुशवाहा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। खेल सप्ताह के इस विशेष दिवस पर मैदान में उत्साह और ऊर्जा का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब बालिकाओं ने आउटडोर खेलों में खो-खो, कुर्सी दौड़, बोरा दौड़, 100 मीटर दौड़ और फ्लाइंडनेस जैसे खेलों में दमदार प्रदर्शन किया। इनडोर खेलों में कैरम, लूडो और सांप-सीढ़ी ने भी प्रतिभागियों को रोमांचित किया...